Manisha Koirala: मनीषा कोइराला का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस कि लिस्ट में आता हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं जो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। मनीषा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन उन्होंने साल 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी कर ली। हालांकि शादी के दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। आज हम इस आर्टिकल में मनीषा की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे करने जा रहे हैं कि कैसे उन्होंने 7 साल छोटे शख्स के साथ शादी रचाई, तलाक लिया और फिर मौत से जंग लड़ी।
शादी के 6 महीने बाद Manisha Koirala के रिश्ते में आई दरार
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और सम्राट दहल की बातचीत फेसबुक से शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने रीति-रिवाज से काठमांडू में शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थी। दोनों के बीच झगड़े इतने बढ़ गए थे कि एक्ट्रेस ने पति को ही दुश्मन बना लिया था। मनीषा कोइराला ने अपने एक्स पति सम्राट दहल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
Manisha Koirala ने पति को बताया सबसे बड़ा दुश्मन
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि,पति उनका सबसे बड़ा दुश्मन है। वो कभी सोच भी नहीं सकती हैं कि कोई इंसान अपनी पत्नी के लिए इतना बुरा हो सकता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पति से अलग होने की खबर शेयर की थी, लेकिन बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया था। जिसके बाद साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया था।
पति से तलाक के बाद कैंसर से लड़ी जंग

तलाक के बाद मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) बुरी तरह टूट चुकी थीं और धीरे-धीरे बीमार पड़ने लगी थीं। इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर है। जिसके इलाज के लिए मनीषा कुछ समय के लिए विदेश चली गई थीं और उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने कैंसर से जंग जीत ली थी। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा ने तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं शादी करना चाहती थी,लेकिन जब मैं रिश्ते में आई तो मुझे एहसास हुआ कि मैं इसके लिए नहीं बनी हूं। तलाक के पीछे किसी की गलती नहीं है बल्कि इसके लिए मैं खुद ही जिम्मेदार हूं। मुझे लगता है कि मैंने शादी को लेकर जल्दबाजी की थी शायद इसी वजह से ये रिश्ता टूट गया था।’
ये भी पढ़ें: हीरामंडी की असली तवायफ थी ये एक्ट्रेस, खूबसूरती पर मर मिटने को तैयार था पूरा लाहौर, लेकिन पति ने ही मार दी थी गोली