Amitabh Bachchan: बी टाउन का सबसे मशहूर परिवार यानी की बच्चन परिवार इन दिनों जमकर प्रॉपर्टी खरीद रहा है। बेटे अभिषेक और पिता अमिताभ के बीच जैसे प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर एक जंग सी छिड़ गई हो। हाल ही में जूनियर बच्चन यानी की अभिषेक बच्चन ने मुंबई के एक पॉश इलाके में 6 आलीशान अपार्टमेंट्स खरीदे थे तो अब सदी के महानायक यानी की सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी मुंबई में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन लग्जरी प्रॉपर्टी खरीद ली हैं।
Amitabh Bachchan ने ली करोड़ों की प्रोपर्टी

कुछ रिपोर्टस की मानें तो बिग बी (Amitabh Bachchan) ने मुंबई में 60 करोड़ रुपये में वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में तीन ऑफिस यूनिट्स खरीदे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये इलाका मुंबई के पॉश एरिया अंधेरी वीरा देसाई रोड पर स्थित है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इन तीनों ऑफिस यूनिट्स के लिए कुल 59.58 करोड़ रुपये का भुगतान कियाा है, एवं प्रोपर्टी का कुल एरिया 8,429 स्क्वायर फुट है।
खबर है कि इस प्रॉपर्टी को बिग बी ने वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा है एवं इस डील का सेल डीड 20 जून 2024 को तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि इन तीनों ऑफिस यूनिट्स में बड़ा पार्किंग एरिया भी है।
पिछले साल भी इसी बिल्डिंग में ली थी प्रोपर्टी

हालांकि इस डील को लेकर अभी तक अमिताभ (Amitabh Bachchan) की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन आपको बता दें कि जिस जगह पर अमिताभ ने ये करोड़ों की प्रोपर्टी ली है उसी सिग्नेचर बिल्डिंग में अमिताभ के पास पहले से ही चार ऑफिस स्पेस हैं। बताया जता है कि अमितभा ये चारों ऑफिस अगस्त 2023 में खरीदे थे। इतना ही नहीं पिछले ही साल दिंसबर में अमिताभ ने मुंबई के ओशिवरा में लगभग 10,000 स्क्वायर फुट की इन सभी चार कमर्शियल यूनिट्स को 2.07 करोड़ रुपये के सालाना किराए और 1.03 करोड़ रुपये की सिक्यॉरिटी के साथ किराए पर चढ़ाया था और अब अमिताभ (Amitabh Bachchan) के पास इसी बिल्डिंग में तीन और कमर्शियल यूनिट्स हो गए हैं जिसके बाद अब उनके पास सिग्नेचर बिल्डिंग में कुल सात ऑफिस स्पेस हो गए हैं।
‘कल्कि’ में दिखेंगे Amitabh Bachchan

लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने वाले अमिताभ अब जल्द ही आपको अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म इसी महीनें की 27 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में आपको अमिताभ अस्वतथामा का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में अमतिाभ के साथ साउथ के सुपर स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म एक पौराणिक साइंस फिक्शन है, जिसे बनाने में करीब 600 करोड़ रुपये की लागत आई है।