Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी की नई सांसद कंगना रनौत के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई। चेकइन के दौरान CISF की एक महिला गार्ड ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद हंगामा मच गया। अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है। कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए पूरा मामला बताया है और साथ ही ये भी बताया कि वे सुरक्षित हैं।
Kangana Ranaut को CISF गार्ड ने मारा थप्पड़
#KanganaRanaut slapped by a CISF constable, Kulwinder Kaur. She was reportedly upset with Kangana’s comments on farmers.
Despicable way of expressing ideological differences, especially when you’re wearing a uniform! pic.twitter.com/EH4DRqbKJu
— Roop Darak (Modi Ka Parivar) (@RoopDarak) June 6, 2024
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारने वाली CISF गार्ड कुलविंदर कौर किसान आंदोलन के दौरान एक्ट्रेस के दिए गए एक बयान से नाराज थीं और इसी वजह से जब उन्हें कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिखाई दीं तो उनका पारा चढ़ गया और थप्पड़ जड़ दिया। वायरल वीडियो में कुलविंदर कह रही है कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिया था उस धरने में मेरी मां भी शामिल थी। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद ही महिला गार्ड को हिरासत में ले लिया गया और डीजी सीआईएसएफ ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं कंगना को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया गया।
Kangana Ranaut के इस बयान से नाराज थीं कुलविंदर कौर
कंगना को कुलविंदर कौर ने क्यों मारा थप्पड़, ख़ुद कुलविंदर कौर से सुनिए-
वीडियो में कुलविंदर कौर कह रही हैं कि
‘जब कंगना ने ये बयान दिया था कि ₹100 में महिलाएं धरने पर जाती हैं तो उसी वक्त धरने पर मेरी मां बैठी थी pic.twitter.com/5VmfbDWvsH
— Hardika Yadav (@Hardika_Yadav) June 6, 2024
दरअसल 4 साल पहले किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि हा हा, ये वही दादी हैं जो टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल है और यहां ये 100-100 रुपये में उपलब्ध हैं। बता दें कि कंगना उस महिला को बिलकिस बानो बता रही थीं। लेकिन वो महिला बिलकिस बानो नहीं थी। हालांकि गलत ट्वीट को कंगना ने बाद में डिलीट कर दिया था लेकिन तब तक वो वायरल हो चुका था और उस वक्त भी कंगना कई लोगों के निशाने पर आ गई थीं।
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत का रिएक्शन आया सामने
View this post on Instagram
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर अपने साथ हुई पूरी घटना बताई है। एक्ट्रेस ने कहा – नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं, मीडिया के भी और मेरे शुभचिंतको के भी। सबसे पहले तो मैं सुरक्षित हूं,बिल्कुल ठीक हूं। आज चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। कंगना ने आगे कहा – मैं सिक्योरिटी चेक के साथ जैसे ही निकली तो दूसरे केबिन में जो महिला थी,सुरक्षा कर्मचारी थी CISF की मैं उनके क्रॉस करने का इंतजार कर रही थी और उसने साइड से आकर मेरे चेहरे पर हिट किया और गालियां देने लगी। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सुरक्षित हूं लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है उसे कैसे हैंडल किया जाए।
ये भी पढ़ें: पिता रह चुके हैं बॉलीवुड के खूंखार खलनायक, दशकों तक किया इंडस्ट्री पर राज, लेकिन बेटों को नहीं मिली पहचान