सोशल मीडिया क्वीन सपना चौधरी लाखों दिलों पर राज़ करने वाली हरियाणवी क्वीन ,डांसर सपना चौधरी सिर्फ अपने डांस बल्कि अपनी तस्वीरों की वजह से भी फेमस हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हर तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो जाती है। इसी बीच सपना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको लेकर वह काफी चर्चा में है। इस साल की शुरुआत में हरियाणा के सिंगर-राइटर वीर साहू से शादी कर ली थी और हाल ही में वह मां बनी हैं। इस खबर के पब्लिक होने के बाद उन्होने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखा।
View this post on Instagram
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on Oct 5, 2020 at 10:09am PDT
सपना ने पोस्ट में लिखा –
सपना ने तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा, “मैंने लोगों को जवाब अपने काम से दिया है। फालतू की बात सुन्ना और बोलना दोनों ही मेरी आदत नहीं। इंतजार करो और देखते रहो।” हालाँकि इससे पहले सपना चौधरी के पति वीर साहू ने भी लोगों की क्लास लगाई थी। वीर ने सपना के खिलाफ गलत कॉमेंट करने वाले लोगों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी। लोगो की क्लास लगाते हुए उन्होंने कहा कि ”
हमसे इस तरह सवाल पूछे जा रहे हैं जैसे हमने किसी के घर डाका डाल दिया या किसी को मार दिया हो। तुम किसी की बहन-बेटी की इज्जत नहीं करते। वीर ने गुस्से में कहा कि अगर तुम सपना की कहानी सुन लोगे तो आंखों मे आंसू आ जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपना का हमेशा साथ देने की बात कही।”
सपना के पीआरओ चरणसिंह सहरावत ने मीडिया से बातचीत में सपना के मां बनने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सपना चौधरी ने 4 अक्टूबर को बेबी व्बॉय को जन्म दिया है। सपना की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में सपना ने वीर साहू से कोर्ट मैरिज की थी।
एक प्रोग्राम का आयोजन कर इस शादी के बारे में सभी को बताना था, लेकिन उसी दौरान वीर साहू के फूफा का निधन हो गया। इस कारण नहीं हो पाया। फिर बाद में कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन हो गया। जिसकी वजह से सपना फैन्स को अपनी शादी की जानकारी नहीं दे पायी।