गोली लगने के बाद गोविंदा की हो गई हैं बुरी हालत, चलना भी हुआ मुश्किल, बीवी ने रो-रोकर बताई एक्टर की हालत
Govinda : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) के पैर में उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। एक्टर अब पहले से बेहतर हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने उनको आराम करने के लिए कहा है। गोविंदा की सेहत को लेकर उनकी पत्नी सुनीता अहूजा ने खुलासा किया है। आपको बता दें, वह हाल ही में अपने बेटी टीना से साथ नजर आईं। मां-बेटी को उनकी ही बिल्डिंग के बाहर देखा गया। उन्होंने पैपराजी को गोविंदा के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी है।

पत्नी ने दिया Govinda का हेल्थ अपडेट

Govinda
Govinda
गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता काले रंग के शरारे में नजर आईं। उनकी बेटी टीना भी इस दौरान पिंक और ग्रे रंग की साड़ी में दिखाई दीं। पैपराजी को पोज देते हुए दोनों ने गोविंदा की हेल्थ अपडेट भी दी। सुनीता अहूजा ने गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सर एकदम ठीक हैं। उनके रेस्ट करने बोला है इसलिए इस साल दिवाली वो नहीं मना रहे। तो सिर्फ मैं बच्चों के साथ दिवाली मना रही हूं’।

बेटे यशवर्धन ने पिता का बताया हाल

Govinda
Govinda
मुंबई में दिवाली पार्टी के दौरान यशवर्धन ने पैपराजी से गोविंदा (Govinda) के टांके हटाने की बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें अब बेड रेस्ट करने के लिए बोला गया है। यशवर्धन ने कहा, ‘बढ़िया, बढ़िया, अब वे पहले से अच्छे हैं। टांके निकाल दिए गए हैं, कोई टेंशन नहीं है’। इतना ही नहीं मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि वह जल्द ही डांस करते नजर आएंगे।
अस्पताल से बाहर आते हुए गोविंदा ने खुद पैपराजी को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि थोड़ा गहरा लग गया था, लगा तब विश्वास नहीं हुआ, ऐसे लगा ये क्या हो गया। मैं एक शो के लिए कोलकाता जा रहा था, सुबह करीब 5 बजे। मेरी बंदूक गिर गई और फायर हो गई। मुझे झटका लगा और देखा कि खून बह रहा है।

 Govinda ने नहीं मनाई दिवाली

Govinda
Govinda

वैसे तो ये दिवाली गोविंदा (Govinda) के लिए बेहद खास होनी चाहिए थी, क्योंकि इस साल उनका अपने भांजे और उनके परिवार के साथ पैचअप हुआ है। कृष्णा अभिषेक से गोविंदा की तकरार कई सालों से चल रही थी जो आरती सिंह की शादी में खत्म हुई है। इसके अलावा गोविंदा एक बड़े हादसे के बाद सही सलामत बच गए। ऐसे में अब उनकी दिवाली सेलिब्रेशन खास होनी चाहिए थी।

बावजूद इसके एक्टर ने दिवाली नहीं मनाई। अब एक्टर की वाइफ ने पैपराजी को उनका हालचाल बताते हुए कहा, ‘सर एकदम ठीक हैं। उनको रेस्ट करने को बोला है इसलिए इस साल दिवाली वो नहीं मना रहे। तो सिर्फ मैं बच्चों के साथ दिवाली मना रही हूं।’

5 कहानियां जो बताता हैं पापा ही होते हैं बेटियों के सुपरहीरो, जिन्हें पढ़कर हर किसी की आंखें हो जाएगी नम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...