Natasa Stankovic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक पिछले काफी समय से अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए थे। फाइनली अब दोनों अलग हो चुके हैं। नताशा अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं हैं। पर्सनल लाइफ में चल रही कठिनाईयों के बीच नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) सर्बिया में अपने बेटे को खुश रखने की पूरी कोशिश कर रही हैं। वो लगातार इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर रही हैं जिसमें उनके साथ अगस्त्य भी नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या ने बेटे संग मनाया था वर्ल्ड कप जीत का जश्न
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारत लौटे थे तब उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ जश्न मनाया था। उस जश्न में नताशा नजर नहीं आई थीं। हार्दिक ने भावुक पोस्ट में लिखा था कि मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए ही करता हूं। अब क्रिकेटर अपने बेटे से सात समंदर दूर हैं। ऐसे में लाजमी है कि उन्हें बेटे की याद सता रही होगी। लेकिन अगस्त्य अपने पिता हार्दिक को ज्यादा मिस ना करें इसके लिए नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) कड़ी मेहनत कर रही हैं।
अगस्त्य के लिए शॉपिंग कर रही Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट शेयर किए। इसमें ज्यादातर वीडियो में बेटे अगस्त्य नजर आ रहे हैं। कभी वो मां के साथ शॉपिंग कर रहे हैं तो कभी नताशा उन्हें खुश रखने के लिए जू की सैर करवा रही हैं। एक वीडियो सभी का दिल जीत रहा है जिसमें अगस्त्य अपनी मां के साथ शॉपिंग मॉल में जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सर्बिया की मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से ऑफिशियल तौर पर तलाक लेने से पहले इंडिया छोड़ने का फैसला किया। वो अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं।
हार्दिक-Natasa Stankovic ने किया था तलाक का ऐलान
View this post on Instagram
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए तलाक का ऐलान किया। दोनों ने लिखा, “करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों ने साथ रहकर अपना बेस्ट देने की कोशिश की। लेकिन अब दोनों का ही यही फैसला है। हमारे लिए ये बहुत ही कठिन फैसला है। अगस्त्य हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा। हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे।”
ये भी पढ़ें: करीना कपूर नहीं करिश्मा से होने वाली थी सैफ अली खान की शादी, लेकिन इस एक वजह से टूट गया रिश्ता…