Actor: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया है. इन अभिनेताओं ने अपने माता-पिता को खोने का दर्द झेला है. जिस अभिनेता के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, उसने पहले अपनी पत्नी को खोया, फिर अपने माता-पिता को और इसी साल उसने अपने छोटे भाई को भी खो दिया. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जिनके ऊपर टुटा दुखों का पहाड़?
इस Actor ने खोया परिवार?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर (Actor) राहुल देव की, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने परिवार के कई सदस्यों को खो दिया है. पिछले कुछ महीनों में अभिनेता के छोटे भाई और अभिनेता मुकुल देव का भी निधन हो गया. जिसके बाद वह पूरी तरह टूट गए थे. अब राहुल ने हाल ही में अपना दर्द बयां किया.
‘फरीदून शहरियार से बातचीत में उन्होंने कहा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये सब कैसे हुआ. बहुत कम उम्र में जीवनसाथी को खोना, फिर बच्चों की परवरिश, फिर पिता, माता और अब छोटे भाई को खोना. अब मेरा कोई परिवार नहीं है.’
Also read…6,4,4,4,4,6… भुवनेश्वर की गेंदबाज़ी पर चला ऋतुराज का बल्ला, 1 ओवर में जड़ दिए 29 रन
कई सालों तक थे लापता
एक्टर (Actor) राहुल देव ने आगे कहा- ‘कभी-कभी ऐसा होता है कि आप कुछ करना चाहते हैं, फिर अचानक आप फोन उठाते हैं और आपको पता चलता है कि वो इंसान अब इस दुनिया में नहीं रहा. तो हां, ये थोड़ा मुश्किल था. मेहनत करना आसान है. लेकिन क्योंकि मुझे पहले भी इसका सामना करना पड़ा है, इसलिए मैंने एक बहुत बड़ा कदम उठाया. मैं चार साल से ज़्यादा समय से लापता था.अब मैं ऐसा नहीं कर सकता.
एक्टर ने बयां किया दर्द
मेरे पास इस व्यवसाय को छोड़ने का समय नहीं है. आप समझदार होते जाते हैं. यह सब ज़िंदगी का हिस्सा है. कुछ भी ख़त्म नहीं होता, बस एक नया रूप ले लेता है, और हमें उस नए रूप के लिए शुभकामनाएँ देनी चाहिए. आपको बता दें, एक्टर (Actor) राहुल की पत्नी रीना का 2009 में कैंसर से निधन हो गया था. वहीं, एक्टर सालों से अपनी पार्टनर और एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे के साथ रह रहे हैं।