After-Leaving-Taarak-Mehta-The-Look-Of-These-3-Stars-Changed-Now-It-Has-Become-Difficult-To-Recognize-Them

Taarak Mehta: टेलीविजन की दुनिया का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो “तारक मेहता (Tarak Mehta) का उल्टा चश्मा” सालों से दर्शकों को हंसी से लोटपोट करता आ रहा है। इस शो से कई एक्टर्स को जबरदस्त पहचान मिली, लेकिन वक्त के साथ कुछ सितारे शो को अलविदा कह चुके हैं।

खास बात ये है कि इन एक्टर्स का लुक अब इतना बदल गया है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है। आइए जानते हैं उन 3 सितारों के बारे में जिनका लुक शो छोड़ने के बाद पूरी तरह बदल गया है।

Tarak Mehta छोड़ने के बाद बदला इन 3 स्टार्स का लुक

Tarak Mehta
Tarak Mehta

1. दिशा वकानी (दया बेन)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिशा वकानी का है, टीवी शो ‘तारक मेहता (Tarak Mehta) का उल्टा चश्मा’ में दया बेन का किरदार निभाकर हर घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली दिशा वकानी अब छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी चर्चा अब भी बनी रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की कुछ ताज़ा तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें उनका लुक इतना बदल चुका है कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे।

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पहनी थी ‘be your own sugar daddy’ टीशर्ट

2. झील मेहता (पुरानी सोनू)

इस लिस्ट में दूसरा नाम झील मेहता का है। जिन्होंने शो (Tarak Mehta) में शुरुआत में टपू सेना की इकलौती लड़की सोनू का किरदार निभाया था। हालांकि उन्होंने कुछ सालों बाद शो छोड़ दिया और अपनी पढ़ाई पर फोकस किया। अब झील सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान रह जाते हैं पहले की मासूम बच्ची अब स्टाइलिश यंग वुमन बन चुकी हैं।

3. भव्य गांधी (टप्पू)

भव्य गांधी ने टप्पू यानी टपू सेना के लीडर के तौर पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। लेकिन उन्होंने साल 2017 में शो (Tarak Mehta) छोड़ दिया था। उसके बाद भव्य ने गुजराती फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में हाथ आजमाया। अब उनका लुक काफी मैच्योर हो चुका है। क्लीन शेव, स्टाइलिश हेयरकट और स्मार्ट कैजुअल्स में वो अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और पहले से बिल्कुल अलग नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘Dhadak 2’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानिए हिट है या फ्लॉप?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...