After Living In Live-In Relationship For 4 Years, Shruti Hassan Does Not Want To Get Married
After living in live-in relationship for 4 years, Shruti Hassan does not want to get married

Shruti Hassan : साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Hassan) अपनी बात खुलकर कहना पसंद करती हैं। श्रुति हासन से बार-बार शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इन सवालों पर अपनी राय साफ की। उन्होंने कहा कि वह शादी करने से ज्यादा रिलेशनशिप में रहना पसंद करती हैं। श्रुति हासन ने अपने इस बयान को खुलकर फैंस के सामने पेश किया।

Shruti Hassan नहीं करना चाहती शादी

Shruti Hassan

एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी शादी से लेकर रिलेशनशिप तक सब कुछ बताया। इंटरव्यू में श्रुति हासन (Shruti Hassan) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताईं। उन्हें रिलेशनशिप में रहना पसंद है लेकिन शादी को लेकर उनके विचार अलग हैं। आइए जानते हैं इस इंटरव्यू में श्रुति ने क्या कहा। इंटरव्यू में श्रुति हासन से उनके पिछले एक बयान के बारे में पूछा गया। उसमें एक्ट्रेस ने बिल्कुल भी शादी नहीं करने की बात कही थी। एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा कि वह (Shruti Hassan) अभी भी अपनी बात पर कायम हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्हें शादी करने से ज्यादा रिलेशनशिप में रहना पसंद है।

निजी अनुभव की वजह से रिश्तों में नहीं है विश्वास

Shruti Hassan

अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए श्रुति हासन (Shruti Hassan) ने कहा की उन्हें रिलेशनशिप में रहना पसंद है। उन्हें प्यार और रोमांस पसंद है। रिलेशनशिप में उन्हें ये सब पसंद है। अपनी बात को समझाते हुए श्रुति ने कहा, “मैं खुद को किसी से बहुत ज्यादा जोड़ लेती हूं लेकिन मैं कभी किसी को ना नहीं कह सकती। अगर अनमोल रतन जैसा कोई आकर मेरा मन बदल दे तो बात अलग है।” श्रुति (Shruti Hassan) ने यह भी कहा की शादी को लेकर उनका नजरिया उनके निजी विश्वासों पर आधारित है न कि किसी पिछले अनुभव पर।

कईं बार कर चुकी है अपनी शादी को लेकर बात

Shruti Hassan

श्रुति (Shruti Hassan) ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों की सफल शादियां देखी हैं, लेकिन इन सकारात्मक उदाहरणों के बावजूद उनका नजरिया नहीं बदला। यह पहली बार नहीं है जब श्रुति ने शादी के बारे में बात की हो। एक बार इंस्टाग्राम पर एक फैन ने उनसे उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा था, जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, “यह सवाल पूछना बंद करो।” वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रुति (Shruti Hassan) जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी में भी कटाई नाक, पहले ही दिन कर दिया कंगारुओं के सामने सरेंडर