Actress: शादी को समर्पण का दूसरा नाम कहा जाता है। जहां पति-पत्नी न केवल नए सिरे से एक-दूसरे की जिंदगी को संवारने की कोशिश करते हैं बल्कि साथ रहते हुए एक-दूसरे का मान-सम्मान रखना भी उनका फर्ज होता है। लेकिन हमारे यहां की सामाजिक व्यवस्था ऐसी है कि जहां तलाक के बाद दूसरी शादी करने वाले को बुरी नजर से देखा जाता है।
बात चाहे किसी तलाकशुदा मर्द की हो या फिर स्त्री की, शादी के बंधन में फिर से बंधने का दोषारोपण केवल महिला को ही दिया जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस (Actress) के साथ भी हुआ। जिन्हें दो बार तलाक ले चुके मर्द से शादी करने पर काफी ट्रोल किया गया।
तलाकशुदा आदमी से शादी करने पर ट्रोल हुई Actress

फेमस टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं में नजर आ चुकी एक्ट्रेस (Actress) नेहा पेंडसे का नाम भी इसी लिस्ट में आता है। बता दें कि नेहा ने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास से शादी क्या की, हर कोई इनके रिश्ते में कमी निकालने लगा। एक इटंरव्यू में नेहा ने इस बात की जानकारी दी थी कि शार्दुल तलाकशुदा हैं। उनका दो बार तलाक हो चुका है और हर शादी से उनकी एक बेटी है, जिस पर लोगो ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
हालांकि, अपने पार्टनर का बचाव करने और उन्हें इस स्थिति में शर्मिंदा होने से बचाने के लिए नेहा ने लोगों की बोलती बंद करते हुए कहा था शार्दुल ने मुझसे कुछ नहीं छुपाया है। मैं इन सबके बारे में बहुत पहले ही जानती थी।
मैं भी वर्जिन नहीं हूं – Actress नेहा पेंडसे

एक्ट्रेस (Actress) नेहा पेंडसे ने आगे कहा था कि मैं उनकी बड़ी बेटी और उनकी पहली पत्नी से मिल भी चुकी हूं। ये ही नहीं उनकी बड़ी बेटी सोशल मीडिया पर फ्रेंड भी है। नेहा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था, आखिर लोग शार्दुल के तलाकशुदा होने को लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं? इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जिंदगी खत्म नहीं होती। शार्दुल ने अपनी लाइफ को बहुत अच्छे से बैलेंस किया है।
मेरे भी तीन ब्रेकअप्स हुए हैं मैं भी तो वर्जिन नहीं हूं। मेरे मामले में तो शादी तक बात आते-आते आदमी लापता हो जाता था। इन सब असफताओं ने मुझे मजबूत बनाया है। मैं इस बात के लिए शार्दुल की सराहना करती हूं कि उन्होंने उन महिलाओं के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया, जिनसे वह प्यार करते थे।
इन सीरियल में नजर आ चुकी है Actress

बता दें कि एक्ट्रेस (Actress) नेहा पेंडसे अब तक भाभीजी घर पर हैं, मेय आई कम इन मैडम और बिग बॉस जैसे तमाम टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्मों में भी देखा जा चुका है। साल 1999 में प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। ये ही नहीं पेंडसे फिल्म देवदास में भी नजर आ चुकी हैं।
नेहा ने शार्दुल ब्यास के नामी बिजनेसमैन से शादी की है। शादी से पहले दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। एक पार्टी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। सोशल मीडिया पर दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों के साथ कपल गोल्स देते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 साल के बेटे की मौत से टूटा एक्टर, गम में डूबकर बीवी से भी तोड़ा 15 साल पुराना रिश्ता