Anil Kapoor: अनिल कपूर को इंडस्ट्री का हैंडसम मैन कहा जाता है। 67 साल की उम्र में भी एक्टर अपने फिजिक्स और स्टाइल से यंग एक्टर्स को मात देते हुए नजर आते हैं। उन्हें इंडस्ट्री का सबसे फिट मैन कहा जाता है। एक्टर ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने 40 साल पहले सुनीता से शादी की थी। एक्टर ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने खुद हाउस वाइफ बनने का फैसला किया था। साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि शादी करने से पहले उनकी पत्नी ने एक शर्त रखी थी।
Anil Kapoor की पत्नी ने शादी के लिए रखी थी शर्त

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता ने शादी के लिए शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद सिर्फ एक जोड़े में ही ससुराल आएंगी। अपने साथ पैसे, गिफ्ट्स या जूलरी लेकर नहीं आएंगी। अनिल कपूर ने एक इवेंट के दौरान बताया कि शादी के शुरुआती सालों में सुनीता पूरा घर फूलों से सजाती थीं। इसकी वजह पूछने पर एक्टर ने बताया कि ‘जब से मैंने सुनीता से शादी की है, जब भी मैं आउटडोर शूटिंग से वापस आता, पूरा घर सजाया हुआ होता। वो हमेशा मुझसे कहती थी, मैं ये तुम्हारे लिए नहीं कर रही हूं। मैं यह अपने लिए कर रही हूं। मैं अपना ख्याल तुम्हारे लिए नहीं, बल्कि अपने लिए रखती हूं। ये गलतफहमी मत पालिए कि मैं घर का ख्याल तुम्हारे लिए रख रही हूं, मैं ये अपने लिए कर रही हूं।’
एक जोड़ी कपड़े में ससुराल आई थी सुनीता – Anil Kapoor

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने बताया कि जब वे मिले थे, तब सुनीता काम कर रही थी और उन्होंने साफ कहा था कि वो शादी के लिए अपने पेरेंट्स से पैसे या महंगे तोहफे नहीं लेगी। उन्होंने याद किया कि उन्होंने शादी से पहले मुझसे कहा था, जब मैं शादी के बाद तुम्हारे घर आऊंगी, तो मैं एक जोड़ा कपड़े लेकर आऊंगी और अपने साथ कोई जूलरी नहीं लाऊंगी। जो भी हो, तुम्हें मेरे लिए खरीदना होगा।
अकेले ही हनीमून चली गई थी सुनीता – Anil Kapoor

बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता की मुलाकात एक प्रैंक कॉल के जरिए हुई थी। अनिल के दोस्त ने उन्हें सुनीता के साथ मजाक करने के लिए उनका नंबर दिया था। पहली बार सुनीता की आवाज सुनते ही अनिल को सुनीता से प्यार हो गया था। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात शुरू हुई और प्यार हो गया। दोनों ने दस साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। शादी के तुरंत बाद अनिल शूट पर चले गए थे। अनिल ने बताया कि शादी के बाद मैं 3 दिन के लिए शूट पर चला गया था तो मैडम मेरे बिना ही अकेले विदेश चली गई हनीमून के लिए। अनिल ने आगे ये भी बताया कि सुनीता मुझे मुझसे बेहतर जानती हैं, यही वजह है हमारा रिश्ता आज भी तरोताजा है।
ये भी पढ़ें: ये 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस गाय माता से करती हैं बेहद नफरत, भारत में रहकर ही हिंन्दू धर्म के खिलाफ देती हैं बढ़-चढ़कर बयान