अभिनेत्री काजल अग्रवाल और बिजनेस मैन गौतम किचलू ने हाल ही में बहुत शान से शादी की थी। शादी के बाद अब काजल अपने पति गौतम किचलू संग ‘हनीमून’ के लिए रवाना हो गई हैं, हालांकि उन्होंने बताया नहीं है कि हनीमून मनाने कहा जा रहीं। पहले काजल ने पासपोर्ट की तस्वीरें शेयर की थी .काजल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपनी यात्रा के बारे में प्रशंसकों को अपडेट किया.
गौतम ने शेयर की फोटो
गौतम ने एक शानदार लोकेशन के बीच खड़े होकर फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- ‘जरूरी एहतियात बरतते हुए सफर कर पाने के लिए आभारी हूं. धीरे-धीरे हम नॉर्मल की तरफ बढ़ रहे हैं. खूबसूरत जगहों के प्रति मेरा लगाव जारी है’.
इस तस्वीर में गौतम ऐसी लोकेशन पर खड़े देखे जा सकते हैं जो शायद किसी रिजॉर्ट का है. नीचे नीला पानी भी साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा गौतम ने फ्लाइट के अंदर पायलट केबिन की फोटो भी शेयर की है.
पासपोर्ट दिखा शेयर की थी फोटो
काजल की दो तस्वीरें काफी है ये बताने के लिए कि काजल के साथ वे अपने हनीमून पर रवाना हो चुके हैं. उन्होंने एक तस्वीर में लिखा, ‘रेडी टू गो’, वहीं दूसरे में ‘बैग्स आर पैक्ड’ लिखा हुआ नजर आ रहा है.. इस महीने की शुरूआत में, काजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पहले करवा चौथ उत्सव की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
सरनेम बदलने में काजल ने रखी अपनी बात
आपको बता दें, काजल अग्रवाल ने हाल ही में शादी के बाद सरनेम बदलने पर अपनी राय रखी थी. काजल अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था – ‘ये बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है. मुझे लगता है कि मुझे मिसेज किचलू सुनने की आदत डाल लेना चाहिए और मैं ऐसा ही कर रही हूं. हालांकि, मैं जब भी ये सुनती हूं तो बहुत अच्छा लगता है. यह जिंदगी का एक नया फेज है. आपकों बता दें कि बॉलीवुड और साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बीते 30 अक्टूबर को ही अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग शादी रचाई है.