सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस उन्हें खूब साझा भी कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ ढोल नगाड़ों के साथ अपने ससुराल पहुंच चुकी हैं, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है, इन्हीं सबके बीच अब यह नई नवेली जोड़ी मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई.
नेहूप्रीत को मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की मुंबई एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में नेहूप्रीत हाथों में हाथ लिए काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. सेल्फी क्वीन नेहा कक्कड़ लाइट ब्लू कलर की स्ट्रीप्ड को आर्ड में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है. बात की जाए नेहा के पति रोहन प्रीत की तो वह भी कैजुएल लुक बहुत हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में रोहनप्रीत सिंह ने सफेद कलर की स्वेर शर्ट और ब्लू कलर की पतलून पहनी है. दोनों की तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं.
24 अक्टूबर को हुई थी दोनों की शादी
सिंगर नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंध गए. बता दे कि, जहां नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर है, वही रोहनप्रीत भी पंजाबी सिंगर है. नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में कुछ करीबी रिश्तेदारों को ही इनवाइट किया था. जिनमें से मनीष पॉल, उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी रौतेला और अवनीत कौर खासकर शादी में नजर आए.
नेहा और रोहनप्रीत ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन 26 अक्टूबर को पंजाब में दिया. यह रिसेप्शन बहुत ही बड़ा और धमाकेदार था, जिसकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. रिसेप्शन में कई बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज भी आए थे. इस रिसेप्शन पार्टी में खासकर पंजाबी इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग शिरकत करते दिखाई दिए. नेहा कक्कड़ की शादी से संबंधित हर तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. फैंस को भी नेहूप्रीत की जोड़ी खूब पसंद आई है.