Posted inबॉलीवुड

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

 बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता और अभिनेत्रियों के किस्से पुराने हैं. बॉलीवुड में जो जितना मशहूर होता है उसकी निजी जिंदगी भी उतनी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी रहती है. हम एक पुराने जमाने की अभिनेत्री के बारे में आज बात करने जा रहे है. इस एक्ट्रेस ने अपने ज़माने में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. उम्र के ढलान पर भी उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम करके नाम कमाया है. हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री अरुणा ईरानी के बारे में. अरुणा ने कई सालों तक अपनी ऑडियंस के दिलों पर राज़ किया है.

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

लोग अरुणा ईरानी की एक्टिंग से लेकर उनके डांस तक के दीवानें हुआ करते थे. अरुणा ईरानी ने ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाएं हैं. उनके इन किरदारों को भी काफी पसंद किया गया है. बता दें कि नेगेटिव किरदार निभाने के बाद भी वह अपनी छाप छोड़ने में हीरो से कई आगे रहती थी.

जिस तरह से एक फिल्म हीरो के बिना अधूरी लगती है, बिल्कुल वैसे ही खलनायक के बिना हर फिल्म का हीरो अधूरा लगता है. अरुणा भी अपने समय की सबसे बेहतरीन विलेन थी. उनके किरदार लोगो के दिमाग में रच बस जाते थे. अरुणा का जन्म 18 अगस्त 1946 को मुंबई में हुआ था.

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

अरुणा अपने आठ भाई बहनों में सबसे बड़ी थी. अरुणा ने परिवार की तंगी हालत के कारण सिर्फ छठी क्लास के बाद ही पढाई छोड़ दी थी. उनके माता-पिता सभी बच्चों को नहीं पढ़ा सकते थे. अरुणा ईरानी ने बहुत ही छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. इस एक्ट्रेस ने 15 साल की उम्र में फिल्म गंगा जमना (1961) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

अरुणा ने हिंदी, मराठी और गुजराती समेत करीब 500 फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराया है. इन फिल्मों की लिस्ट में अनपढ़, औलाद, हमजोली, देवी, उपकार, आया सावन झूम के, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम, रॉकी, फकीरा, लव स्टोरी और बेटा जैसी तमाम फिल्में आदि शामिल हैं.

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

आपको बता दें कि 1984 में आई फिल्म ‘पेट प्यार और पाप’ के लिए एक्ट्रेस अरुणा ईरानी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. अरुणा ईरानी की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम एक्टर- डायरेक्टर महमूद के साथ जोड़ा गया था. दोनों की शादी की खबरे चल रही थी. लेकिन दोनों ने इस बात को कभी स्वीकार नई किया था. एक बार उन्होंने कहा था मैं उनकी दोस्त थी या दोस्त से ज्यादा कुछ थी. लेकिन इसे आप शादी का नाम नहीं दें सकते.

शादी के बाद अरुणा ईरानी ने कभी माँ नहीं बनने का किया था फैसला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

गौरतलब है कि अरुणा ईरानी ने 40 साल की उम्र तक शादी के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन वर्ष 1990 में उन्होंने कुक्कू कोहली से शादी कर ली. कुक्कू कोहली पहले से ही शादीशुदा थे. इतना ही नहीं उनके पहली शादी से बच्चे भी थे. इसी वजह से उन्होंने शादी के समय फैसला किया कि उनके कभी अपने बच्चे नहीं होंगे. अरुणा ईरानी ने अपने पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब मैं कुक्कू से पहली बार मिली तब मेरी उम्र 40 से ज्यादा थी, वो मेरी एक फिल्म के डायरेक्टर रह चुके थे.