Posted inबॉलीवुड

सनी देओल से शादी करने के बाद हमेशा परेशान रहती थी, जाने पूजा देओल क्या करती है और कौन है

सनी देओल से शादी करने के बाद हमेशा परेशान रहती थी, जाने पूजा देओल क्या करती है और कौन है

बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल अपने पत्नी के साथ बहुत कम नजर आते हैं। वही पूजा देओल लाइमलाइट से काफी दूरी बना कर रहती हैं। सनी ने पूजा से गुप्त रूप से शादी रचाये थे।

पूजा देओल के पिता एक भारतीय है, और माता ब्रिटिश नागरिक। जब पूजा की शादी नही हुई थी तो इनका नाम लिंडा था। पूजा ब्रिटेन की रहने वाली थी। पूजा 1984 में सनी देओल से शादी की ये शादी गुप्त तरीके से किया गया था। इसकी सूचना 1990 के बाद लोगो को पता चला।

सनी देओल से शादी करने के बाद हमेशा परेशान रहती थी, जाने पूजा देओल क्या करती है और कौन है

1990 में पूजा ने अपने बेटे करण देओल को जन्म दिया जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गयी। पूजा एक राइटर है। और ये सनी की फ़िल्म यमला पगला दीवाना की स्क्रिप्ट भी लिखी है।

मीडिया की माने तो सनी से शादी कर के पूजा शुरुआती दौर में खुश नहीं रहा करती थी। जिसका कारण सनी के अफ़ेयर की खबर के वजह से था।

बॉलीवुड में अभिनेत्री अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ सनी के नाम जुड़ा था। इसी वजह से पूजा सनी से खुश नहीं थी।

सनी देओल से शादी करने के बाद हमेशा परेशान रहती थी, जाने पूजा देओल क्या करती है और कौन है

लेकिन बाद में सब कुछ सही होने से सनी और पूजा खुश रहने लगे।फिलहाल पूजा और सनी अपने वैवाहिक जीवन खुशहाल और खुश मय बिता रहे है। सनी और पूजा के दो बेटे है जिनका नाम करण और राजवीर है।