After The Firing, Gippy Grewal Gave Clarification To Lawrence Bishnoi And Said That Salman Khan Is Not My Friend.

Gippy Grewal: पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके कनाडा वाले घर पर फायरिंग हुई है। जिससे वह बुरी तरह सदमे में हैं।  गिप्पी ग्रेवाल को तब और हैरानी हुई जब कनाडा स्थित उनके घर पर हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया। इस बात का खुलासा खुद गैंगस्टर ने किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमला उनकी सलमान खान (Salman Khan) से दोस्ती का नतीजा है। वहीं अब इस पूरे मामले पर गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक पोर्टल से बात करते हुे गिप्पी ग्रेवाल ने गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई को जवाब दिया है।

Gippy Grewal ने लॉरेन्स बिश्नोई को दिया जवाब

Gippy Grewal-Lawrence Bishnoi
Gippy Grewal-Lawrence Bishnoi

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Punjabi Singer Gippy Grewal) ने एक इंटरव्यू में हैरानी जताई कि आखिर लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ऐसा क्यों किया। वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाए हैं। गिप्पी ने बताया कि उनकी सलमान खान (Salman Khan) से दोस्ती नहीं है, और वह एक्टर से सिर्फ दो ही बार मिले हैं। इनमें से एक बार वह तब सलमान से मिले थे जब फिल्म मौजा ही मौजा के प्रमोशन के लिए गए थे।

सलमान खान से नहीं मेरी दोस्ती – Gippy Grewal

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने कहा, ‘फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ को सपोर्ट देने वाले प्रोड्यूसर ने सलमान खान (Salman Khan) को ट्रेलर लॉन्च पर बुलाया था। वहीं मेरी सलमान से मुलाकात हुई। इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात बिग बॉस (Bigg Boss) के सेट पर हुई थी। मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है और मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या हुआ है।’ बता दें कि हमले के बाद लॉरेन्स बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने गिप्पी के लिए लिखा था सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू,बोल अब बचाए तुझे तेरा भाई। इतना ही नहीं, गैंगस्टर ने सलमान के लिए लिखा था, तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी मदद कर देगा। ‘तुम्हें हमसे कोई नहीं बचा सकता है।’

फायरिंग पर बोले Gippy Grewal

गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने 25 नवंबर की रात घर पर हुई फायरिंग को लेकर कहा, ‘यह रात लगभग 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ। मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, घटना वहीं घटी। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ है और क्यों हुआ है। जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी विवाद का सामना नहीं किया था। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है।’

ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज न कर के एमएस धोनी ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी, IPL 2024 में बनेंगे बड़ा सिरदर्द

वर्ल्ड कप खत्म होते ही अर्श से फर्श पर गिरा भारत का ये स्टार खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने रिटेन के लायक भी नहीं समझा