Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में अपनी दो पत्नियों के साथ एंट्री करने वाले अरमान मलिक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले इनकी दो बीवियों संग बिग बॉस में एंट्री लेने पर ऑडियंस से लेकर सेलेब्स तक ने शो के मेकर्स पर उंगली उठाई थी। फिर अरमान ने विशाल पांडे पर हाथ उठाया दिया। जिसके बाद उन्हें फिर से ट्रोल किया जाने लगा। हाल ही में उन पर लगे रेप के आरोप को लेकर भी खूब बवाल मचा था। अब एक बार फिर से अरमान मलिक (Armaan Malik) खुद पर लगे एक और आरोप के बाद सुर्खियों में आ गए हैं।
Armaan Malik पर है रेप का आरोप
बता दें कि अरमान मलिक (Armaan Malik) पर उन्हीं के घर में काम करने वाली 11 साल की बच्ची का रेप करने का आरोप है। इस मामले में FIR की कॉपी भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक अरमान को 2019 में 23 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 7 जून 2019 को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उस समय अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था।
Armaan Malik पर ड्रग्स देने का भी आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ना सिर्फ उस नाबालिग लड़की का रेप किया बल्कि उसे ड्रग्स भी दिए थे। नाबालिग लड़की अरमान के घर 24 घंटे रहती थी। क्योंकि वह पायल और अरमान के छोटे बेटे की देखभाल करती थी और बाकी घर के काम भी कर देती थी। उसका अरमान पर आरोप है कि एक बार पूरा परिवार अहमदाबाद गया था तभी अरमान ने उन्हें जबरदस्ती ड्रग्स दिए और उसके साथ रेप किया। उसने पहले तो किसी को नहीं बताया लेकिन बाद में अरमान के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
Armaan Malik पर बहन ने लगाया गंदा आरोप
This is Payal Malik, the second wife of polygamist Armaan Malik. Even she is now contemplating leaving him to live her life peacefully. His own wife is disturbed by his actions, yet #BiggBossOTT3 continues to promote him. It’s absolutely disgusting.
POCSO ACCUSED ARMAN pic.twitter.com/UyB4BK5th6
— Priya Vatsh (@Priyankavatsh) July 19, 2024
अरमान मलिक (Armaan Malik) पर लगा रेप केस सामने आने के बाद अब उनकी बड़ी बहन सुनीता मलिक का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक पुराने वीडियो में सुनीता अपने भाई अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल पर आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनीता अरमान पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया। सुनीता ने कहा कि पायल अरमान को भड़काती है और वो भड़कने के बाद मुझे मारता और पीटता है। अरमान की बड़ी बहन ने पिछले साल उन पर ये आरोप लगाया था। जिसके कुछ समय बाद सुनीता ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांग ली थी। अब इस मामले में कौन झूठा और कौन सच्चा है ये तो यही जानते हैं।
ये भी पढ़ें: शादी के 3 महीने बाद ही गोविंदा की भांजी का होने वाला है तलाक, रो-रो कर बोली – मैं मर…
मोहम्मद शमी ने कर दी अमित मिश्रा की बोलती बंद, विराट कोहली के खिलाफ बोलने पर दिया मुंहतोड़ जवाब