After-The-Release-Of-Munna-Bhai-Mbbs-Theaters-Were-Empty-The-Director-Was-Left-In-A-Tizzy-Then-The-Film-Became-Such-A-Block-Buster

Munna Bhai MBBS: बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस लगभग हर किसी ने देखा होगी। इस फिल्म के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन जब ये फिल्म थिएटर में रिलीज की गई थी तो डायरेक्टर का डर की वजब से बुरा हाल हो गया था। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में नजर आए थे। तो वहीं अरशद वारसी ने सपोर्टिंग रोल निभाया था। फिल्म में एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह भी नजर आई थी। ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) एक कमर्शियल हिट रही। लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि रिलीज के 26वें हफ्ते में देश में 300 स्क्रीन पर चल रही इस फिल्म को वीकेंड में खाली थिएटर्स का सामना करना पड़ा था।

Munna Bhai MBBS की रिलीज पर खाली थे थिएटर्स

Sanjay Dutt-Arshad Warsi
Sanjay Dutt-Arshad Warsi

मुन्ना भाई एमबीबीएस की रिलीज पर जब फिल्म देखने के लिए दर्शक नहीं पहुंचे थे तो मेकर्स को लगा था कि फिल्म पिट गई है। फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने खुद एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी का रिएक्शन बताया। उन्होंने कहा कि मुन्ना भाई एमबीबीएस खाली थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो राजू ये सोचकर बेहद परेशान थे कि मैंने बहुत पैसा खो दिया है। हालांकि, उस वक्त भी विधु विनोद चोपड़ा ने राजकुमार हिरानी से यही कहा था कि यहां लगभग 11,000 रुपये हैं। लेकिन राजकुमार हिरानी ने यही कहा था कि मैं कुछ नहीं लूंगा। फिर उन्होंने कहा ये अगली फिल्म के लिए है और एक और फिल्म बनाओ।

वीकेंड के बाद Munna Bhai MBBS ने पकड़ी रफ्तार

विधु विनोद चोपड़ा ने याद करते हुए बताया कि उस समय उनके पास करीब 4 करोड़ रुपये थे। उन्होंने सोचा कि एक और फिल्म बनानी चाहिे। उस वक्त उन्हें परवाह नहीं थी कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) चलेगी या नहीं। हालांकि, वीकेंड खत्म हुआ और सोमवार से फिल्म ने स्पीड पकड़ ली। राजकुमार हिरानी ने भी फिल्म को लेकर खुलासा करते हुए कहा था कि फिल्म रिलीज होने से 3 दिन पहले इसे देखने के बाद डिस्टीब्यूटर ने कहा था कि वो फिल्म नहीं ले सकते क्योंकि किसी को भी स्टोरी समझ नहीं आ रही थी।

Munna Bhai MBBS ने रचा इतिहास

Munna Bhai Mbbs
Munna Bhai Mbbs

हालांकि, बाद में फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) इतिहास रचने में कामयाब हो गई। इसे इतना पसंद किया गया कि इसका सीक्वल भी लाया गया। लगे रहो मुन्ना भाई साल 2006 में रिलीज हुई थी। सीक्वल को भी लोगों ने उतना ही प्यार और अटेंशन दिया। इस फिल्म से ही संजय दत्त की किस्मत चमक गई और उनके करियर ने भी एक रफ्तार पकड़ ली थी जौ अब तक कायम हैं।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के साथ सरेआम बेहूदगी की हद की पार, देखकर फैंस को भी आ गई शर्म…..

दिल्ली के खेलने के लिए राजी हो गए ऋषभ पंत, लेकिन इस शर्त से फंसा दिया पेंच, अब फ्रेंचाईजी उठाएगी बड़ा कदम

"