Heeramandi-2– 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर रीलीज हुई संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ को लोगों ने काफी पसंद किया है। सीरीज कुछ इस अंदाज में खत्म हुई की लोग अब इस सीरीज के सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे। तो बता दें कि हीरामंडी के लाखों करोंड़ों फैंस की संजय लीला भंसाली ने सुन ली है और उन्होंने हीरामंडी -2 (Heeramandi-2) का ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही अब लोग काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं और जल्द ही इस सीरीज को देखना चाहते हैं।
जल्द आने वाली है Heeramandi-2
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर ये खुशखबरी दी है कि हीरामंडी सीजन 2 भी आने वाला हैं। वहीं संजय लीला भंसाली ने सीजन 2 (Heeramandi-2) का अनाउंसमेंट काफी अलग ही अंदाज में किया है। दरअसल इसका अनाउंसमेंट किसी बिल्डिंग में मीडिया के सामने बैठकर नहीं किया गया है बल्कि मुंबई के कार्टर रोड पर, 100 डांसर्स ने एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर इसका ऑफिशयल अनाउंसमेंट किया है। नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में दिख रहा है कि कैसे मुंबई की रोड़ पर समंदर किनारे कई डांसर्स हीरामंडी के गानों पर थिरक रही हैं वहीं आसपास खड़े लोग भी इस लम्हें को अपने अपने कैमरों में कैद करते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं। डांसर्स के साथ वहां खड़े दर्शक भी हिरामंडी के गाने गाते हुए दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
दिलचस्प होगी Heeramandi-2 की कहानी
जब हीरामंडी रीलीज हुई थी तब संजय लीला भंसाली ने कहा था कि ऐसी सीरीज दोबारा नहीं बन सकती, खुद वो भी दोबारा इस तरह की सीरीज नहीं बना सकते। लेकिन दर्शकों से मिले प्यार के कारण शायद संजय लीला भंसाली ने अपना निर्णय बदल लिया है और वो अब सीजन-2 के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीजन-2 में संजय लीला भंसाली ये दिखाने की कोशिस करेंगे की आजादी के बाद तवायफों की जिंदगी कैसी रही। वहीं अनाउंसमेंट वीडियो में भी बताया गया है कि “15 अगस्त 1947 को आजादी की जंग खत्म हुई। अब इन तवायफों की एक नई जंग शुरू हुई और वो जंग है एक नई दुनिया में सिर उठाकर जीने की जंग”।
अपने एक इंटरव्यू में भी संजय लीला भंसाली ने सीजन -2 (Heeramandi-2) की कहानी के लिए कुछ हिंट दे दिए हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि आजादी के बाद कई तवायफों ने लाहौर छोड़कर दिल्ली और मुंबई में रहना शुरू कर दिया और यहां उन्होंने नवाबों के लिए नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स के लिए नाचना शुरू कर दिया।
फैंस दे रहे अलग अलग प्रतिक्रिया
सीजन 2 (Heeramandi-2) का अनाउंसमेंट होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों द्वारा इसपर अलग अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है सोशल मीडिया पर कोई सीजन-2 के लिए नेटफ्लिक्स को थैंक्यू कहता हुआ नजर आ रहा है तो कोई अपील कर रहा है कि दूसरे सीजन में आलमजेब के रोल में शर्मिन को कास्ट ना किया जाए, तो वहीं कुछ लोगों को ताजदार और बिब्बोजान की कमी महसूस हो रही है। बता दें कि सीजन वन में ताजदार और बिब्बोजान ने खूब वाहवाही लूटी थी लेकिन सीजन1 में इन दोनों की ही मौत हो चुकी है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा की निर्देशक कैसे इन दोनों की कमी को पूरा करते हैं।
अगर आप के 10 रूपये के नोट पर लिखा ये खास नंबर, तो हो जाइए खुश, एक सेंकेंड में बन सकते हैं करोड़पति