'छावा' देखने के बाद ग्रामीणों पर सवार हुआ खजाने का भूत, सोने-चांदी के सिक्कों के लिए 24 घंटे खेतों की कर रहे हैं खुदाई

Chhaava: आपने कई बार जमीन में दबे हुए खजाने के बारे में तो सुना ही होगा। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इन दिनों सोने की खोज का एक मामला दर्जा में है। दरअसल, असीरगढ़ किले के पास ग्रामीण रात के अंधेरे में खजाने की तलाश में जुट गए हैं।

इसकी वजह है विक्की कौशल की नई फिल्म छावा (Chhaava)। जिसे देखने के बाद लोगों के मन में ये उम्मीद जगा दी कि इस इलाके में मुगलकालीन सोने के सिक्के दबे हो सकते हैं!

Chhaava देखने के बाद ग्रामीण को हुआ खजाने का लालच

Burhanpur News
Burhanpur News

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें @RoshanKrRaii ने लिखा – छावा (Chhaava) फिल्म में दिखाया गया कि मुगलों ने मराठाओं से लुटा हुआ सोना और खजाना मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित असीरगढ़ किले में छिपाकर रखा।

फिल्म देखने के बाद स्थानीय लोग खुदाई के औजार, मेटल डिटेक्टर और थैले लेकर वहां खजाना खोजने और घर ले जाने के लिए पहुंच गए। मेरा दिल इस बात से दुखी है कि हमारा देश कितना अनपढ़ और देहाती होता जा रहा है। बता दें कि इस पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 12 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

Chhaava देखने के बाद फैलाई खजाने की अफवाह

Chhava
Chhaava

रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल की फिल्म छावा (Chhaava) देखने के बाद कुछ ग्रामीणों ने यह अफवाह फैलाई कि असीरगढ़ किले के आसपास सोने-चांदी के सिक्के दबे हुए हैं। बस फिर क्या था, यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई और देखते ही देखते ही ग्रामीणों की भीड़ रात 7 बजे से तड़के 3 बजे तक टॉर्च और मेटल डिटेक्टर लेकर खुदाई में जुट गई।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक वहां सिर्फ खुदाई के गड्ढे ही बचे थे। अधिकारियों ने अवैध खुदाई पर रोक लगाने की चेतावनी जारी कर दी। हालांकि, अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है कि यहां सच में कोई खजाना है।

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने किया सस्ते का सौदा, 75 लाख की कीमत में इस खूंखार गेंदबाज को जोड़ा अपने साथ

क्या है Chhaava फिल्म की कहानी

Chhaava
Chhaava

बता दें कि बुरहानपुर कभी मुगलों का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। माना जाता है कि युद्ध के दौरान लोग अपना धन जमीन में छुपा देते थे। यही कारण है कि लोगों को यहां खजाना मिलने की उम्मीद जगी। वहीं छावा (Chhaava) फिल्म की बात करें तो यह छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे।

फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। 14 फरवरी को हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म का तेलुगु वर्जन 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।

ये भी पढ़ें: ‘और बच्चे होंगे..’ 54 की उम्र में पांचवे बच्चे का बाप बनना चाहते हैं सैफ अली खान, करीना भी हैं तैयार…..