After-Younger-Brother-Arbaaz-Now-58-Year-Old-Salman-Khan-Will-Become-The-Groom

Salman Khan: सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है। कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। वहीं हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 24 दिसंबर को शौरा खान (Sura Khan) के संग दूसरी शादी की है। वहीं बड़े भाई सलमान खान 58 साल की उम्र में अब भी कुवारें हैं। वैसे तो सलमान खान पर लाखों लड़कियां मरती हैं लेकिन उनके ऊपर 58 साल की उम्र में मोस्ट एलिजिबल बैचलर का टैग लगा हुआ है। हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस में अपनी शादी को लेकर बात की है।

Salman Khan कब करेंगे शादी

Salman Khan
Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) 58 साल की उम्र में बॉलीवुड (Bollywood) के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है। 58 साल की उम्र में भी सलमान कुंवारे हैं। सलमान कब और किससे शादी करेंगे इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में सलमान खान ने अपनी शादी को लेकर मजेदार अपडेट दिया है। दरअसल,वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते तब्बू (Tabu) ने एंट्री ली। दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक की और अपनी शादी को लेकर भी बात की। एपिसोड की शुरुआत तब्बू और सलमान खान के गेम खेलने से हुई। सलमान ने बताया कि उनकी दोस्ती काफी पुरानी है और वे एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं कि वे एक-दूसरे के लिए इंटरव्यू भी दे सकते हैं। फिर वे बारी-बारी से एक-दूसरे के प्रश्नों का उत्तर देते हैं, जो वे अपने सामने रखे एक बॉक्स से चुनते हैं। वे तब्बू के पसंदीदा गाने हुड हुड दबंग पर डांस करते हुए राउंड खत्म करते हैं।

तब्बू ने विक्की से पूछा – कितने फेरे लिए थे?

Salman Khan-Tabu
Salman Khan-Tabu

वीकेंड का बार में पहुंची तब्बू (Tabu) ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को स्वीट कहा और विक्की भैया को उनके नए साल के डांस परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी। इसके बाद तब्बू ने विक्की जैन (Vicky Jain) से पूछा कि क्या वह बाहर की लड़कियों सहित सभी के लिए विक्की भैया हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उनसे यह भी पूछती हैं कि उन्होंने कितने फेरे लिए थे। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन ने खुलासा किया कि उन्होंने चार से अधिक बार फेरे लिए और जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, तो सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें फिर से फेरे लेने के लिए कहा,मजाक के लहजे में विक्की कहते हैं, “भाई ने सोचा मैं तो कर नहीं रहा तुम ही कर लो।”

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास से यू-टर्न, बुढ़ापे में टीम को ट्रॉफी जिताने की खाई कसम

Salman Khan बोले – हम लोग करेंगे व्हीलचेयर पर शादी

इस पर तब्बू (Tabu) जवाब देती हैं, “क्या है हम लोग नहीं कर रहे हैं तो हम लोग के हिस्से का भी दूसरों से करवा रहे हैं। अब आप लोग निकल चुके हो, हम लोग बाकी हैं।” इस पर सलमान खान (Salman Khan) हंसते हुए कहते हैं, “हम लोग करेंगे व्हीलचेयर पर। वहां से सीधा आग में चले जाएंगे।”

ये भी पढ़ें: सलमान खान के पनवेल फॉर्महाउस पर दो लोगों ने जबरन की घुसने की कोशिश, भाईजान को मारने का था प्लान?