Saiyaara Box Office Collection: साल 2025 में भारतीय सिनेमाघरों में फिल्मों की बाढ़ आने वाली है. इस दौरान कई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. कई कम बजट की फिल्में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. इस साल इतनी सारी फ़िल्में रिलीज़ के लिए कतार में हैं कि कई फ़िल्में लगातार टकरा रही हैं. आइए जानते हैं फिल्म सैयारा ने 2 दिनों में कितना बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन (Saiyaara Box Office Collection) किया है।
Saiyaara का दूसरे दिन का Box Office Collection
🚨#Saiyaara Box Office Day 2: A Blockbuster Surge!💥#AhaanPanday & #AneetPadda‘s romantic drama #Saiyaara continues its epic run, minting ₹24 Cr on Day 2. 🌟
With a 2-day total of ₹45 Cr, it’s unstoppable! Stellar 51.24% Hindi occupancy, led by Bengaluru’s 72%, signals a… pic.twitter.com/yhBJBFCxDX
— Bollywood Base (@Bollywood_Base) July 20, 2025
बॉलीवुड दर्शक हमेशा से रोमांटिक फिल्मों के दीवाने रहे हैं. रोमांस हमेशा से भारतीय दर्शकों की पसंदीदा फिल्म रही है. ऐसे में सैय्यारा फिल्म के लिए ये पहले से ही एक प्लस पॉइंट था. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म के साथ एक नेगेटिव पॉइंट ये था कि इस फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं था. यह फिल्म सिनेमाघरों में एक जुआ के तौर पर तब रिलीज़ की गई थी जब कई बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्में पहले से ही चल रही थीं.
लेकिन इसके बाद भी सैय्यारा ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है. सैकैनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए। इस लिहाज से फिल्म ने 2 दिनों में 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन (Saiyaara Box Office Collection) कर लिया है.
इस मूवी की कहानी
कहानी एक उभरते हुए कलाकार कृष कपूर (अहान पांडे) की है, जो संगीत की दुनिया में चमकने का सपना देखता है। अहान के एंट्री शॉट से ही साफ़ ज़ाहिर है कि वह ‘आशिकी 2’ के आरजे और ‘रॉकस्टार’ के जेजे की तरह एक बेफ़िक्र, गुस्सैल, सिगरेट पीने वाला लड़का है। जबकि, इसके उलट, वाणी बत्रा (अनीता पड्डा) एक शांत, समझदार, संयमी लड़की है जो हाल ही में एक दर्दनाक ब्रेकअप से उबरी है। जी हाँ, दोनों ही बेहद प्रतिभाशाली हैं।
कई सुपरस्टार रह गए पीछे
फिल्म सैय्यारा की जबरदस्त कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगर दो दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन (Saiyaara Box Office Collection) पर नजर डालें तो इस फिल्म ने कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर हो, अजय देवगन की रेड 2 हो या अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, ये सभी फिल्में दो दिनों में अच्छा कलेक्शन करने के बावजूद उतनी कमाई नहीं कर पाईं, जितनी फ्रेश टैलेंट वाली इस फिल्म ने की है. भविष्य में यह फिल्म भी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है।
Also Read…अब टेस्ट क्रिकेट से इन 3 खिलाड़ियों को ले लेना चाहिए संन्यास, शरीर की 206 हड्डियां दे चुकी हैं जवाब