Raanjhanaa: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता धनुष अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. धनुष ने साउथ के साथ-साथ हिंदी सिनेमा की फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया है. साल 2013 में धनुष की हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ (Raanjhanaa) बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के दोबारा रिलीज़ की घोषणा की थी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. ‘रांझणा’ में सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं.
हाल ही में पता चला कि ‘रांझणा’ का क्लाइमेक्स एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बदल दिया गया है। लेकिन धनुष को यह बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं आया.
एआई ने बदली फिल्म

‘रांझणा’ (Raanjhanaa) के आखिरी भाग में एआई के ज़रिए बदलाव किए जाने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब खुद फिल्म के मुख्य अभिनेता धनुष ने इस पर अपनी राय पेश की है.
धनुष ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “एआई की मदद से क्लाइमेक्स बदलकर रांझणा की दोबारा रिलीज ने मुझे परेशान कर दिया है. इस बदलाव ने फिल्म की आत्मा छीन ली है.”
Also Read…पति बना रोड़ा, तो पत्नी ने रच डाली साजिश, ऑटो बेचकर दी 50,000 की सुपारी, लेकिन मोबाइल ने खोल दी पोल
एक्टर ने क्या कहा?
For the love of cinema 🙏 pic.twitter.com/VfwxMAdfoM
— Dhanush (@dhanushkraja) August 3, 2025
धनुष ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मेरी आपत्ति के बावजूद, संबंधित पक्षों ने ‘रांझणा’ (Raanjhanaa) फिल्म में बदलाव किए. यह वह फिल्म नहीं है जो मैंने 12 साल पहले बनाई थी. फिल्मों या कंटेंट में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए बेहद चिंताजनक है.” यह सिनेमा के लिए एक ख़तरा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएँगे.”
निर्देशक आनंद एल राय ने किए सवाल
धनुष से पहले ‘रांझणा‘ (Raanjhanaa) के निर्देशक आनंद एल राय ने भी फिल्म में एआई के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर आपत्ति जताते हुए लिखा था, “इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. यह वो फिल्म नहीं है जो हम बनाना चाहते थे.”
‘रांझणा’ हमारे लिए कभी सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं थी, ये इंसानी हाथों से गढ़ी गई, मानवीय खामियों और सच्ची भावनाओं से बनी फ़िल्म थी. अब जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वो कोई श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक तरह का अपहरण है. इसने फ़िल्म की आत्मा ही छीन ली है।
Also Read…पति बना रोड़ा, तो पत्नी ने रच डाली साजिश, ऑटो बेचकर दी 50,000 की सुपारी, लेकिन मोबाइल ने खोल दी पोल