मुंबई:- एक्टर सुशांत सिंह के मौत केस में अभी भी जाँच बरकरार है. सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की रिपोर्ट एम्स के द्वारा मिल गई है. अब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या इसकी गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ऐम्स की फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है. अब सीबीआई उस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है और इसके बाद ही सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंचेगी सोमवार को सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पेशेवर जांच कर रहा है. और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है, और अभी तक किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया गया है
ऐम्स की फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप
Medical board of AIIMS has expressed its medicolegal opinion conclusively to CBI in Sushant Singh’s case which can’t be shared with anyone as the case is subjudice. We don’t confirm any speculation running in media: Dr Sudhir Gupta, chairman of AIIMS’ medical board in SSR case pic.twitter.com/4HNDzOokX4
— ANI (@ANI) September 29, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एक विस्तृत बैठक हुई जिस दौरान एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को अपने निर्णायक निष्कर्ष रिपोर्ट सौंपी बता दें कि डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था. ताकि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया जा सके.
सुशांत सिंह जांच में सैंपल का परीक्षण
अभी हाल ही के दिनों में बताया गया था की एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत सिंह की मौत ने जहर की जांच के लिए विसरा टेस्ट किया था इससे पहले सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित घर पर फॉरेंसिक जांच के लिए दिल्ली एम्स से तीन सदस्य डॉक्टरों की एक विशेष टीम बुलाई थी.
आपको बता दें कि इससे पहले डॉ सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाली एम्स की फॉरेंसिक टीम ने शीना बोरा मामले और सुनंदा पुष्कर मामले जैसे हाई प्रोफाइल मामलों में अपनी चिकित्सकीय कानूनी राय पेश की थी. सुशांत के विसरा जांच में सैंपल का परीक्षण करने के लिए एम्फैटेमिन, कैनबिस, ओपीयोड, कोकीन व हेरोइन आदि ड्रग्स का भी टेस्ट किया गया है.
क्या है यह विसरा रिपोर्ट
इन ड्रग्स के सैंपल टेस्ट से यह पता चल जाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत ने वास्तव में इनमें से किसी भी ड्रग्स का सेवन किया है या नहीं दरअसल किसी भी इंसान की मौत हो जाने के बाद अगर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराती है, तो इस दौरान मरने वाले के शरीर से विसरल पार्ट यानी आंत, दिल, किडनी, लिवर आदि अंगों का सैंपल लिया जाता है, उसे ही विसरा कहा जाता है.
अगर किसी शख्स की मौत संदिग्ध हालत में होती है, तो उसकी मौत के पीछे पुलिस या परिवार को किसी भी तरह के ड्रग्स या जहर का शक होता है, तो ऐसे मामलों में मौत की वजह जानने के लिए विसरा की जांच की जाती है.