Abhishek Bachchan: साल 2024 ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के नाम रहा। दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई। खबरें तो ये भी आई कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। काफी समय से दोनों साथ भी नजर नहीं आए थे। एक्ट्रेस हर जगह अपनी बेटी आराध्या के साथ ही नजर आती थी। हालांकि, साल 2024 के खत्म होते ही दोनों साथ नजर आए। दोनों को आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में साथ देखा गया। वहीं इस दौरान अमिताभ बच्चन भी नजर आए। अब साल 2025 की शुरुआत में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फिर से साथ देखा गया और इनके तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया।
न्यू ईयर मनाकर वापस लौटे ऐश्वर्या राय-Abhishek Bachchan
View this post on Instagram
साल 2025 की शुरुआत में ही ऐश्वर्या रया और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट के बाहर आते नजर आ रहे हैं। पैपराजी अभिषेक को फोटो के लिए रुकने को कहते हैं, लेकिन वह सीधे अपनी कार की तरफ चले जाते हैं। बाद में वो आराध्या को कार में बिठाते हैं, फिर ऐश्वर्या कार में जाती हैं। इस दौरान वो पैप्स को न्यू ईयर की बधाई देती हैं। मानव ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या नए साल के जश्न के बाद एयरपोर्ट पर साथ देखे गए।
Abhishek Bachchan का केयरिंग नेचर आया सामने
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले और पैपराजी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। एयरपोर्ट पर उनका केयरिंग अंदाज दिखा। उन्होंने ऐश्वर्या और आराध्या को अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठाया और फिर खुद भी उसी गाड़ी से घर निकल गए। इस दौरान अभिषेक ग्रे कलर की हुडी और ब्लैक ट्राउजर में स्मार्ट लग रहे थे। वहीं ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी काफी स्टाइलिश दिख रही थीं। ऐश्वर्या ने इस दौरान ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स टॉप कैरी किया था। जिस पर व्हाइट कलर के फ्लावर्स बने हुए थे। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर की ही जैंगिग पेयर की थी।
वायरल हुआ Abhishek Bachchan-ऐश्वर्या का वीडियो
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं। एक फैन ने लिखा, दोनों को साथ देखकर बेहद खुशी हो रही है। इस प्यारे जोड़े को भगवान नजर से बचाए। एक अन्य ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है। एक यूजर ने लिखा कि नए साल में पैचअप हो गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दोनों साथ में बिल्कुल परफेक्ट लगते हैं। एक और ने लिखा, तो अभी तक तलाक नहीं हुआ? कई लोगों का ये मानना है कि दोनों के तलाक की बात एक पीआर स्टंट थी।
ये भी पढ़ें: गोविंदा के सफल करियर में इस एक्टर का था हाथ, एक-दो नहीं बल्कि, 41 फिल्मों में साथ किया था काम