Posted inबॉलीवुड

ऐश्वर्या लेने जा रही है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी, 2 साल पहले ही खत्म हो चुका था रिश्ता 

Aishwarya-Is-Going-To-Get-Divorce-Filed-Divorce-Petition-In-Court-Ended-Relationship-2-Years-Ago

Aishwarya: साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक पावर कपल ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं। अब खबर आ रही हैं कि चेन्नई फैमिली कोर्ट में कपल ने तलाक की अर्जी डाली है। वैसे तो इस कपल ने 27 जनवरी 2022 को ही सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया था कि ये दोनों सेपरेट हो रहे हैं। अब इन्होंने अपनी राहें हमेशा के लिए अलग करने के लिए बड़ा कदम उठा लिया है। हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि दोनों फिर से साथ आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ये कपल हमेशा के लिए अलग होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये पावर कपल जो अलग होने जा रहा है।

Aishwarya-धनुष लेने जा रहे तलाक

ऐश्वर्या लेने जा रही है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी, 2 साल पहले ही खत्म हो चुका था रिश्ता 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) और दामाद धनुष (Dhanush) तलाक लेने जा रहे हैं। ये कपल दो साल से अलग रह रहा था। लेकिन अब धनुष और ऐश्वर्या ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है। दोनों ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है और जल्द ही इस मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि, ऐश्वर्या और धनुष के दो बेटे हैं। एक का जन्म साल 2006 और दूसरे का साल 2010 में हुआ था।

2022 में की थी अलग होने की घोषणा

ऐश्वर्या लेने जा रही है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी, 2 साल पहले ही खत्म हो चुका था रिश्ता 

बता दें कि साल 2022 में धनुष ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya) से अलग होने की घोषणा करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। जिसमें एक्टर ने लिखा,

“दोस्त, जोड़े, माता-पिता और शुभचिंतक के रूप में 18 साल का साथ। ये यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो जाते हैं। ऐश्वर्या और मैंने कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है और हमें बेहतर के लिए व्यक्तियों के रूप में समझने के लिए समय निकालेंगे। कृपया हमारे निर्णय का सम्मान करें।”

धोनी की इस चाल ने गंभीर की टीम का किया बुरा हाल, CSK ने अपने घर में KKR को विजयरथ से उतारा, 7 विकेटों से मारी बाजी

2 साल अलग रहने के बाद खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

ऐश्वर्या लेने जा रही है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी, 2 साल पहले ही खत्म हो चुका था रिश्ता 

ऐश्वर्या (Aishwarya) और धनुष बीते दो साल से अलग रह रहे हैं। वहीं, अब इन्होंने अपने रिश्ते को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। धनुष और ऐश्वर्या ने बिना किसी आरोप-प्रत्यारोप के आपसी सहमति के अलग होने का फैसला ले लिया है। उनकी याचिका के मुताबिक आपसी सहमति से इनका तलाक होगा और जल्द ही इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी। दोनों ही इस शादी को खत्म कर देना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि कपल ने इस रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की और कुछ समय भी दिया लेकिन इनके बीच चीजें नहीं बदलीं।

धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या (Aishwarya) ने लाल सलाम से निर्देशन में वापसी की थी। फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं धनुष को आखिरी बार फिल्म कैप्टन मिलर में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: ‘मैं बोझ नहीं बनाना…’ कोलकाता को हराने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने दिया दो टूक बयान, आलोचकों और फैंस को एक साथ लपेटा