Aishwarya Rai: पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन को लेकर खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और जल्द ही इनका तलाक हो सकता है। इन खबरों पर अभी तक बच्चन फैमिली ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था। इस बीच अब बच्चन परिवार ने बिना कुछ कहे की इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। जिनसे साफ जाहिर होता है कि ये सभी अफवाहें झूठी थीं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
साथ नजर आए Aishwarya Rai-अभिषेक बच्चन
View this post on Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरों पर विराम लगा दिया है। इस वीडियो से ये साफ हो गया है कि कपल के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों के अलग होने की खबरें महज अफवाहें, जो एक बार फिर से झूठी साबित हुई हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो आराध्या के एनुअल फंक्शन का है। जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिताभ बच्चन को साथ में धीरूभाई अंबानी स्कूल में जाते देखा गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया।
Aishwarya Rai का दुपट्टा संभालते नजर आए अभिषेक
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन ने कुछ ऐसा किया, जिससे साबित हो गया कि वो एक परफेक्ट हसबैंड हैं और अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखते हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी के स्कूल के अंदर जा रही हैं। इस दौरान उनका दुपट्टा नीचे जमीन पर गिर रहा होता है, जिसे गॉर्ड उठाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी अभिषेक अपनी वाइफ यानी ऐश्वर्या के दुपट्टे को संभालते नजर आते हैं और उस दुपट्टे को तब तक पकड़कर रखते हैं, जब तक ऐश्वर्या उसे संभाल नहीं लेती।
Aishwarya Rai-अभिषेक को साथ देख खुश हुए फैंस
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों साथ में खुश नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी भी कमाल लग रही है। अब वीडियो पर लोगों ने अपनी राय देना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि वो एक-दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। दूसरे ने लिखा अभिषेक जिस तरह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को प्रोटेक्ट कर रहे हैं, वो सच में दिल छूने वाला है।
एक और ने लिखा – दोनों में सच में बहुत प्यार है। एक अन्य ने लिखा – किसी की नजर ना लगे। एक और ने लिखा – तलाक की अफवाहें झूठी हैं। इस तरह से यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहों पर जवाब मिल गया है।
ये भी पढ़ें: इस दिग्गज अभिनेता को धूप सेंकना पड़ा महंगा, सूरज की रोशनी से हुआ जानलेवा स्किन कैंसर