Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। बीते हफ्ते वह अपनी बेटी के साथ दुबई में हुए SIIMA अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। बता दें कि एक्ट्रेस को पोन्नियन सेल्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला। वहीं अब हाल ही में ऐश्वर्या पेरिस फैशन वीक 2024 में शिरकत करने पहुंची थीं। अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को ब्रिजर्टन स्टार सिमोन एशले के साथ स्पॉट किया गया है।
वायरल हुआ Aishwarya Rai का वीडियो
My queen is having so much fun those giggles say it all! Trust her to enthrall those around her even if they are major celebs themselves 🤍#AishwaryaRaiBachchan @lorealparisfr pic.twitter.com/cFNJd3BYDp
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) September 23, 2024
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आलम ये है कि लोग इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ऐश्वर्या के साथ इस वीडियो में ईवा लोंगोरिया और कैमिला कैबेलो भी नजर आ रही हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय इन दिनों पेरिस में हैं। इस मौके पर उन्हें ब्रिजर्टन स्टार सिमोन एशले, ईवा लोंगोरिया और कैमिला कैबेलो के साथ चिल करते हुए देखा गया। इस मौके पर उन्होंने स्टाइलिश ब्लैक पैंटसूट पहना हुआ है। वहीं उनका हेयरस्टाइल काफी अलग और हटकर लग रहा है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।
चिल मोड में नजर आईं Aishwarya Rai
Totally adore the bond between #AishwaryaRaiBachchan and @EvaLongoria
The way they won’t stop holding hands and the way Eva’s helping Ash down the stairs 🥺@lorealparisfr pic.twitter.com/SgxpIXRpDD
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) September 23, 2024
वीडियो में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को कूल और चिल मोड में हंसते और बात करते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य वीडियो में उन्हें को लोंगोरिया और कैबेलो के साथ पोज देते हुए भी देखा गया। ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी दिखाई दे रही हैं। आराध्या भी मां की तरह अपने स्टाइलिश लुक से टफ कंपटीशन देते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि पेरिस फैशन वीक 2024 के इस इवेंट में ऐश्वर्या राय के अलावा आलिया भट्ट भी शामिल होंगी। उनके अलावा वियोला डेविस, केंडल जेनर और जेन फोंडा जैसे स्टार्स भी इस इवेंट में शिरकत करेंगे। बता दें कि आलिया भट्ट पहली बार पेरिस फैशन वीक में शामिल हुई हैं।
विदेश में बसने जा रही हैं Aishwarya Rai
पिछले काफी समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। इस बीच ऐश्वर्या राय बार-बार इंडिया छोड़कर विदेश में कभी वेकेशन पर जा रही हैं तो कभी किसी इवेंट के लिए जा रही हैं। हाल ही में पेरिस फैशन वीक में भी वह बेटी आराध्या के साथ पहुंची। इस दौरान उन्हें चिल मोड में देखा गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर कहा तो ये भी जा रहा है कि अभिषेक से तलाक लेने के बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ विदेश में बस सकती हैं।
ये भी पढ़ें: असली नहीं है ऑस्कर की दौड़ में पहुंचने वाली फिल्म लापता लेडीज की कहानी, आमिर खान और किरण राव ने की चोरी