ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट Sneha Ullal को सलमान खान ने बनाया अपनी फिल्म की हीरोइन, जानें कहां हैं,कैसी दिखाई देती है अब!
बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान यानी सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री में बोलबाला है। सलमान खान एक सुपरस्टार होने के साथ साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकार की एंट्री करवाने का एक जरिया भी है। सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के बाद कई सारे एक्टर्स को इंडस्ट्री लॉन्च भी किया है। इस लिस्ट में जैकलिन फर्नांडीस, कटरीना कैफ, डेजी शाह, जरीन खान, आथिया शेट्टी, से लेकर ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) का नाम भी शामिल है।
आखिरी अब कहां हैं Sneha Ullal?
सलमान खान (Salman Khan) ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सी एक्ट्रेस को फिल्मो में डेब्यु करने के लिए मदत की है। साथ ही कुछ एक्ट्रेस ने तो सलमान खान के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। ऐसे में सलमान खान के साथ डेब्यु कर चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की बात करे तो वह एक लंबे अरसे से सिल्वर स्क्रीन से दूर नजर आ रही है। इसके अलावा स्नेहा उल्लाल ने कई बार मीडिया के सामने कहा है की अगर उन्हे फिल्म इंडस्ट्री से कोई अच्छी फिल्म ऑफर होती है, तो वो फिर से फिल्मो में काम करना चाहेंगी।
स्नेहा उल्लाल ने डेब्यू फिल्म से बटोरी लाइमलाइट

वहीं स्नेहा उल्लाल ने भाईजान उर्फ सलमान खान की फिल्म से ही बॉलीवुड में एंट्री की थी। उस समय उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी के नाम से जाना जाता था। स्नेहा उल्लाल ने अपनी डेब्यू फिल्म से जमकर सुर्खियां बटोरी थी। बता दें की स्नेहा उल्लाल ने वर्ष 2005 में फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। इस फिल्म में उनको सलमान खान के साथ खूब पसंद किया गया था। और ये एक फिल्म अच्छी चर्चा में भी रही थी जिसकी वजह ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट स्नेहा उल्लाल थी।
फिल्म फ्लॉप होने के बाद बड़े पर्दे से गायब हुए स्नेहा उल्लाल

बता दें कि फिल्म ‘लकी नो टाइम फॉर लव’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन इस फिल्म से स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) ने अपने खूबसुरत अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म भलेही सिल्वर स्क्रीन पर कुछ कमाल ना कर पाई हो, लेकिन इस फिल्म के बाद स्नेहा उल्लाल ने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी। सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने के बाद स्नेहा उल्लाल रातो रात सुर्खियो में आ गई थी।
उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ की जाने लगी थी। लोग उनको ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी कहने लगे थे। सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद भी स्नेहा उल्लाल का एक्टिंग करियर कुछ खास नही रहा है। गौरतलब हो की स्नेहा उल्लाल अपनी पहली फिल्म के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई थी। वही स्नेहा उल्लाल को फिल्म ‘इश्क बेजुबान’ में भी देखा गया। साथ ही स्नेहा उल्लाल साउथ की फिल्मो में भी काम कर चुकी है।
खतरनाक बिमारी के कारण एक्ट्रेस ने बनाई इंडस्ट्री से दूरी

रिपोर्ट्स की माने तो स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) फिल्मी दुनिया से उनकी बिमारी की वजह से दूर हुई थी। वर्ष 2017 में उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए बताया था की, उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर नामक बिमारी हो गई थी, जिसके कारण वो 30 से 40 मिनिट से ज्यादा अपने पैरो पर खड़ी नही रहे सकती थी। अपनी बिमारी के चलते स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। बिमारी के चलते उनका करियर भी कुछ खास नहीं चला और फिर वो बॉलीवुड (Bollywood) से दूर चली गई।
यह भी पढ़िये : शादी के बंधन में बंधे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, तस्वीरें आई सामने, देखें
हार्दिक पांड्या नहीं बनेंगे T20 टीम के कप्तान! राहुल द्रविड़ के इस बयान ने मचाई सनसनी