Aishwarya Rai Bachchan: हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) लंबे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं. बच्चन परिवार की बहू अपनी बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. हालांकि, किसी न किसी वजह से वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं ऐश्वर्या राय बच्चन ने क्यों खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला?
Aishwarya को कोर्ट की क्यों जरूरत पड़ी?
View this post on Instagram
ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी तस्वीरों, आवाज़ और एआई जनित छवियों का उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है. उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके कॉपियाँ, मग और टी-शर्ट बेची जा रही हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए मदद मांग रही हैं. अभिनेत्री इन सब पर रोक लगाना चाहती हैं.
Also Read….बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 4 ऐसी आदतें, जो उनके फिल्मी करियर में बनी रोड़ा
यौन इच्छाओं की पूर्ति

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के वकील प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने इस मामले में मुकदमा दायर किया है और कहा है कि उनके नाम, आवाज और वीडियो का प्रचार करके अभिनेत्री के व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. उनकी तस्वीरों को अश्लील वीडियो में भी बदला जा रहा था. कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम पर न सिर्फ़ पैसा कमाया जा रहा है, बल्कि उनकी तस्वीरों का दुरुपयोग करके यौन इच्छाओं की पूर्ति भी की जा रही है.
ऐश्वर्या राय का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने भी किया. उच्च न्यायालय ने मामले को आगे की कार्यवाही के लिए 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के समक्ष और 15 जनवरी, 2026 को अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया.
इन स्टार्स ने भी उठाई आवाज
आपको बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से पहले कई और सेलेब्स इस समस्या का सामना कर चुके हैं. उनके अपने ससुर अमिताभ बच्चन भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में मदद की गुहार लगाते नजर आए थे. जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों का भी उल्लंघन हुआ है। अब अदालत इस मामले को संवेदनशीलता से देख रही है।
Aishwarya Rai Bachchan से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें