Aishwarya Rai : साल 2003 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘चलते चलते’ आई थी. इस फिल्म को अज़ीज़ मिर्ज़ा ने निर्देशित किया था. फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ शाहरुख इसके निर्माता भी थे. ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी की जगह पहले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लिया गया था. लेकिन सलमान खान की वजह से उन्हें निकाल दिया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट पर कुछ बवाल किया था. इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय को क्वीन के रूप में कास्ट किया गया था.
सलमान और ऐश्वर्या उस समय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इस मामले में दोनों ने फिल्म के निर्मात से माफी भी मांगी थी. इसके बाद ‘वीरा-जारा’ (Aishwarya Rai) भी प्रीति जिंटा को दे दी गई थी. इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी साथ में थीं. बता दें इसके अलावा एक सुपरस्टार भी है जिसकी वजह से ऐश्वर्या को कईं फिल्मों से निकलना पड़ा था.
इस सुपरस्टार ने भी किया Aishwarya Rai का करियर बर्बाद
दरअसल शाहरुख का (Aishwarya Rai Career) एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. वहां शाहरुख कहते हैं कि ऐश्वर्या के निकलने से उन्हें बहुत दुख हुआ लेकिन उनके हाथ बंधे हुए थे. उन्होंने वीडियो में कई खुलासे किए थे. ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान ने ऑनस्क्रीन जो भी किरदार निभाया उसमें वो बेहतरीन नजर आए. ‘जोश’ में उन्होंने भाई-बहन का किरदार निभाया तो वहीं ‘देवदास’ में लवर्स के तौर पर उन्हें खूब प्यार मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जोड़ी कई और फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाली थी? जी हां, सही सुना (Aishwarya Rai Career) आपने कई साल पहले सिमी गरेवाल ने अपने शो में बताया था कि ‘वीर-जारा’ ऐश्वर्या के लिए लिखी गई थी. इसके अलावा शाहरुख खान ही नहीं उनके फैंस भी शाहरुख खान और ऐश्वर्या की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर (Aishwarya Rai Career) देखना चाहते थे लेकिन ऐसा फिर कभी नहीं मिला.
शाहरुख़ ने ऐश्वर्या को किया अपनी फिल्मों से बाहर
इस बीच शाहरुख खान (Aishwarya Rai Career) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ऐश्वर्या राय को रिप्लेस करने के लिए अपना दुःख व्यक्त कर रहे हैं. शाहरुख़ ने कहा कि,
‘फिल्म ‘चलते-चलते’ के वो अकेले निर्माता नहीं थे इसलिए उनके हाथ में कुछ नहीं था. उस समय मैं बहुत दुखी हुआ था, ऐश्वर्या मेरे बहुत करीबी दोस्त थी. मैंने उनके साथ कई शानदार फिल्में की हैं और मैं वास्तव में यही कहना चाहता हूं कि वह मेरी पसंदीदा को-एक्ट्रेसेस से एक रही हैं. हमने साथ में जोश, मोहब्बतें, देवदास में अच्छा काम किया. उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया था. व्यक्तिगत तौर पर मुझे बहुत दुख हुआ था और मुझे सच में बुरा लगा था. मुझे इसके बारे में वास्तव में बहुत अफसोस है.’
शाहरुख़ ने जताया था दुख
शाहरुख़ ने (Aishwarya Rai Career) आगे कहा कि,
‘एक निर्माता के तौर पर मेरे हाथ बंधे हुए थे क्योंकि मैं अकेला निर्माता नहीं था. हमारी पूरी टीम थी और ये 10 से 11 लोगों का फैसला था. हमें तीन से चार महीने में फिल्म की शूटिंग खत्म करनी थी.’
बता दें शाहरुख़ और ऐश्वर्या कि (Aishwarya Rai Career) जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी कमाल की रही है. उन दोनों को साथ में ऐ दिल है मुश्किल में देखा गया था. जिसमें शाहरुख़ कैमियो रोल में नजर आए थे. वहीं ऐश्वर्या, रणबीर और अनुष्का के साथ नजर आईं थी. कईं इवेंट्स में में भी दोनों की दोस्ती देखने को मिल (Aishwarya Rai Career) जाती है. वहीं ऐश्वर्या के पति अभिषेक और शाहरुख़ काफी अच्छे दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें : सुष्मिता सेन के घर में लौटीं खुशियां, एक बार फिर से बजेगी शहनाई, होने वाले हैं शादी…