ऐश्वर्या राय नहीं खाने देती आराध्या को इटैलियन फूड, सिर्फ खिलाती है ये खाना, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री का बेस्ट कपल माना जाता है। साल 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि कुछ समय से बच्चन परिवार में अनबन की खबरें आ रही है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) काफी समय से अपनी मां के घर रह रही है। कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक का रिश्ता टूटने की कगार पर है। इसी बीच ऐश्वर्या का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह आराध्या के बारे मे बात करती हुई नजर आ रही हैं।

ऐश्वर्या राय ने आराध्या के बारे में कही ये बात

ऐश्वर्या राय नहीं खाने देती आराध्या को इटैलियन फूड, सिर्फ खिलाती है ये खाना, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने साल 2011 में आराध्या को जन्म दिया था। ऐश अपनी बेटी से बहुत प्यार करती हैं। उन दोनों के बीच बेहद प्यारा बॉन्ड है। ऐश्वर्या किसी भी इवेंट या पार्टी हो आराध्या को साथ ले जाना कभी नहीं भूलती हैं। वह आराध्या को कभी अकेला नहीं छोड़ती है। ऐश्वर्या कई बार अपनी बेटी को लेकर भी बात कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या और अभिषेक साथ में बैठे थे। इस दौरान दोनों से खाने-पीने के बारे में सवाल पूछे गए।

Aishwarya Rai अपनी बेटी को खिलाती हैं घर का खाना

ऐश्वर्या राय नहीं खाने देती आराध्या को इटैलियन फूड, सिर्फ खिलाती है ये खाना, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

इन्हीं में से एक सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने कहा कि उन्हें और अभिषेक दोनों को ही इंडियन फूड काफी पसंद है। किसी भी चीज से पहले वे घर का खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐश ने कहा कि हमें घर का ही बना खाना पसंद है। हमें थाई, मैक्सिकन या फिर इटैलियन फूड को आजमाने की जरूरत नहीं होती है। हमारी बेटी भी वही खाती है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे किसी भी इवेंट के लिए अगर बाहर जाना होता है तो मैं सबसे पहले आराध्या का दूध या फिर खाना एकदम तैयार रखती हूं।

हम डाइटिंग नहीं करते – Aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय नहीं खाने देती आराध्या को इटैलियन फूड, सिर्फ खिलाती है ये खाना, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश 

इसके बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से सवाल किया गया कि वो रोज अभिषेक बच्चन और आराध्या के लिए क्या बनाती हैं, इसका जवाब देते हुए ऐश ने कहा कि वह बेटी को घर के खाने की आदत डलवा रही हैं। ऐश्वर्या आगे कहती हैं कि आप हमें सालों से जानते हैं और आपको पता है कि हम डाइटिंग नहीं करते। ये मुझपर साफ नजर आता है। आराध्या को भी घर का खाना खाने की आदत डाली।

ये भी पढ़ें: 17 साल बाद टी 20 चैंपियन बनीं टीम इंडिया, जश्न में डूबा देश, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी जीत की बधाई

15 सदस्यीय टीम से बाहर रहे इस खिलाड़ी का लक आया रोहित-विराट के काम, हारते-हारते जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब