Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों पर है। इन सब के बीच एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ कई इवेंट्स पर स्पॉट की जाती है। दोनों मां, बेटी का रिश्ता बेहद ही प्यारा और स्ट्रॉंग है। बेशक ही बेटी की परवरिश में ऐश्वर्या ने अपना सब कुछ लगा दिया है। लेकिन इन दिनों उनकी बेटी के जन्म का एक किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बेटी के लिए Aishwarya Rai ने सहा दर्द

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी लाडली बेटी आराध्या हर वक्त ही एक साथ रहती हैं। 13 साल की आराध्या को ऐश कभी अकेला नहीं छोड़ती हैं। जो साबित करता है कि, मां बेटी का रिश्ता कैसा है। बेशक ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने आराध्या के लिए उसके जन्म के वक्त से ही बहुत कुछ सहा है और बेटी को प्रोटेक्ट किया है। हर मां की तरह ही प्रेगनेंसी के वक्त से ही ऐश्वर्या बच्ची के लिए एक टांग पर खड़ी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या ने डिलीवरी के वक्त भी बहुत दर्द सहा था जिसपर अमिताभ ने खुद उनकी बहुत तारीफ की थी।
Aishwarya Rai ने 2-3 घंटे सहा दर्द

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बेटी आराध्या के जन्म के वक्त सी सेक्शन या एपिड्यूरल नहीं बल्कि नॉर्मल डिलीवरी वाला ऑप्शन चुना था। जिसके लिए उन्हें घंटो का लेबर पेन सहना पड़ा था। वैसे तो नॉर्मल या सी सेक्शन हर तरह की डिलीवरी ही बहुत ज्यादा दर्दनाक होती है। लेकिन हर मां केवल अपने बच्चे के लिए ही ये दर्द सहती है। ऐश ने करीब 2-3 घंटे प्रसव पीड़ा सहन की और उन्हें इस वक्त में काफी परेशानी भी हुई थी। जन्म के वक्त मां-बेटी का जैसा रिश्ता था आज भी बिल्कुल वैसा ही है।
अमिताभ ने बताया था किस पर गई हैं आराध्या

मीडिया से बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया था कि आराध्या घर में किस पर गई हैं। बिग बी ने कहा की वह उन्हें ऐश्वर्या जैसी दिखती हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चों के चेहरे हर दिन बदलते हैं, लेकिन उन्हें अब भी विश्वास है कि आराध्या अपनी मां पर गई हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, परिवार के कुछ सदस्यों को लगा कि वह जया या अभिषेक से मिलती जुलती है।