Aishwarya Rai: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी कहा जाता है। दोनों को साथ देखना फैंस खूब पसंद करते हैं। हालांकि पिछले काफी समय से दोनों का रिश्ता नाजुक दौर से गुजर रहा है। खबरें तो ये भी थी कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते हैं। हालांकि बिना किसी को कुछ कहे ही कपल ने इन खबरों पर विराम लगा दिया और साथ नजर आने लगे। जिसके बाद एक बार फिर से दोनों चर्चा में आ गए।
वहीं फैंस भी तरह-तरह की बातें करने से कहा बाज आते हैं। जब दोनों के तलाक की खबरें आई थी तो लोग ये भी कह रहे थे तलाक के बदले ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अभिषेक से तगड़ी एलिमनी की डिमांड करेंगी।
करोड़ों की मालिकन हैं Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड का एक जाना-माना है। उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। वहीं एक्ट्रेस की संपत्ति के बारे में बात करें तो वह अभिषेक बच्चन से कई गुना अमीर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी उनके पास 826 करोड़ की संपत्ति हैं। वह सिर्फ ब्रैंड एंडोर्समेंट से सालभर में 90 करोड़ रुपये कमा लेती हैं। इसके अलावा वह फिल्म के लिए लगभग 12 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। वह बॉलीवुड की अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं। वहीं बच्चन परिवार में अमिताभ और ऐश्वर्या ही ज्यादा अमीर हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक है Aishwarya Rai के पति
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के पास पैसों की तो कोई कमी नहीं होगी। एक्टर ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में ना की हो, लेकिन कुछ फिल्में तो हिट रही हैं। बता दें कि एक्टर होने के साथ-साथ वह बिजनेसमेन भी हैं। अभिषेक दो स्पोर्ट्स टीम के मालिक भी हैं और उन्होंने कई प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट कर रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 289 करोड़ बताई जाती है और उनकी हर महीने की कमाई लगभग 1.8 करोड़ रुपए है। वहीं सालाना इनकम 25 करोड़ रुपए हैं। उनके पास करीब 75 करोड़ की प्रॉपर्टी है, जोकि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से काफी कम है।
तलाक हुआ तो Aishwarya Rai को मिलेगी इतनी एलिमनी
अगर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का तलाक होता है तो एक्ट्रेस जितनी एलिमनी की मांग करेंगी उन्हें उतनी ही मिलेगी। अभिषेक बच्चन की संपत्ति को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने पति की संपत्ति से 25 प्रतिशत एलिमनी मिलेगी। यानी तलाक के बाद अभिषेक को हर महीने ऐश्वर्या को 45 लाख रुपये देने होंगे। वहीं उनकी बेटी आराध्या का भी संपत्ति में पूरा हिस्सा होगा। लेकिन ये बस अफवाहें हैं। कपल अब काफी समय बाद फिर से साथ नजर आने लगा है। जिसने उनकी तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है।