Aishwarya-Rai-Had-Shot-The-Entire-Film-Without-Makeup-The-Film-Created-A-Stir-In-The-Entire-Industry-As-Soon-As-It-Was-Released

Aishwarya Rai: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी फिल्मी करियर के शुरूआत से लेकर आजतक कई हिट फिल्मों में काम किया है। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में ऐसे कई किरदार निभाए हैं जो आज तक याद किए जाते हैं और यंगस्टर्स के सामने मिसाल के तौर पर पेश किए जाते  हैं। इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती और डांस के लिए भी ऐश्वर्या ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है, साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलगु और हॉलिवुड की भी कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है।

ऐश के बारे में भले ही आप काफी कुछ जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश ने एक पूरी फिल्म को बिना मेकअप किए ही शूट कर दिया था। और जब ये फिल्म पर्दे पर आई तो इसने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। कौन सी थी वो फिल्म आईए जानते हैं।

ऐश्वर्या राय ने मेकअप के बिना शूट की फिल्म 

Aishwarya Rai

Aishwarya Rai1999 में रिलीज हुई निर्देशक सुभाष घई की फिल्म में ऐश्वर्या ने कोई भी मेकअप नहीं किया था। इस पूरी फिल्म में ऐश (Aishwarya Rai) को एक सिंपल और साधारण लड़की दिखाने का प्रयास किया गया था। इस फिल्म में ऐश की नेचुरल ब्यूटी देख दर्शक तो उनके दीवाने ही हो गए थी। जी हां, जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘ताल’। यूं तो 90 के दशक में ऐश ने कई हिट फिल्में दी थी लेकिन ‘ताल’ इन हिट फिल्मों में से सबसे अहम थी।

फिल्म में मेकअप किए बिना ही ऐश कई एक्ट्रेस से ज्यादा खूबसूरत और किरदार के लिए एकदम परफेक्ट लग रही थी। इस बात को खुद सुभाष घई ने  ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर कबूला था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि “ऐश ने फिल्म के अधिकतर  हिस्से की शूटिंग मेकअप किए बिना की थी”। साथ ही उन्होंने कहा था कि “ऐश्वर्या को खूबसूरत दिखने के लिए सजने संवरने की जरूरत नहीं लगी”।

रिलीज होते ही हिट हो गई थी फिल्म

Aishwarya Rai

‘तालट में कई बड़े स्टार को शामिल किया गया था लेकिन इसमें ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) के साथ अनील कपूर और अक्षय खन्ना लीड रोड में थे। ऐश्वर्या के साथ साथ फिल्म के हर किरदार ने अपना रोल काफी अच्छे से निभाया था। फिल्म की स्टोरी और इसमें दिखाए गए इमोशन के कारण दर्शकों के ये फिल्म काफी पंसद आई और सभी ने ऐश्वर्या के साधारण लुक पर भी खूब प्यार लुटाया। हिंदी में जब यह फिल्म सुपहरहिट साबित हुई तो बाद में इस फिल्म को तमिल में ‘थालम’ के नाम से भी डब किया गया था।

कई लोगों के लिए खास थी ये फिल्म  

Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में खूब धूम मचाई थी। मेकर्स की उम्मीद से ज्यादा कमाई करने वाली इस  फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ये फिल्म वैरायटी की बॉक्स-ऑफिस सूची में टॉप 20 में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म भी बन गई थी। साथ ही इस फिल्म से जुड़े कई लोगों के लिए ये फिल्म काफी अहम रही थी। 45वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में इस फिल्म ने खूब नाम कमाया था। निर्देशक सुभाष घई को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को बेस्ट एक्ट्रेस, अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर, बेस्ट म्यूजिक के लिए ए.आर रहमान और आनंद बख्शी को बेस्ट गीतकार का अवार्ड मिला था।

महीने की शुरुआत में ही आम आदमी को लगा झटका, बढ़ गए LPG गैस के दाम, जानिए कितने में मिलेगा सिलेंडर

"