Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें इन दिनों सुर्खियों पर है। इन सब के चलते ऐश्वर्या ने हाल ही मैं कुछ ऐसा किया है। जिसे देख फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। साथ ही ऐश्वर्या के इस कदम से बच्चन परिवार में दरार की अफवाहों पर भी विराम लग गया है।
Aishwarya Rai ने शेयर किया पोस्ट
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बीते दिन अपना 82वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर फिल्म जगत के सभी सितारों ने एक्टर को शुभकामनाएं दीं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने भी ससुर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट किया, जो कि बर्थडे के खत्म होते-होते किया गया था। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 6 महीने बाद कोई पोस्ट किया जो कि एक्टर के जन्मदिन से जुड़ा हुआ था। इतने लंबे समय बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर देख फैंस तो खुश हुए लेकिन उन्होंने उनसे अपनी भी कुछ तस्वीर शेयर करने की मांग की।
छोटी आराध्या को बिग बी ने लगाया गले
सदी के महनायक अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर 2024 को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर फिल्म जगत के सभी सितारों ने एक्टर को शुभकामनाएं दीं। फैंस ने भी प्यार लुटाया और परिवारवालों ने अपने अंदास में बिग बी को बर्थडे विश किया। वहीं, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की जिसमें बिग बी छोटी आराध्या बच्चन को गले लगा रहे हैं।
Aish ने कुछ इस अंदाज में किया विश
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को लेकर लंबे समय से जिस तरह से खबरें आ रही हैं, उससे यही दावा किया जा रहा था कि बच्चन परिवार से एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आ गई है। उनकी बन नहीं रही है। इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन से भी तलाक लेने की भी अफवाहें उड़ीं। मगर इन सबके बीच एक्ट्रेस का ये पोस्ट एक बार फिर से गवाही दे रहा है कि परिवार में सब ठीक है।
एश्वर्या राय ने अमिताभ और आराध्या की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी। भगवान की हमेशा आप पर कृपा बनी रहे।’ इसके साथ ही उन्होंने फूल, रेड हार्ट, केक और एविल इमोजी भी लगाया और अपनी फीलिंग्स बयां की। इस फोटो में आराध्या ने एक गुलाबी रंग का गुलाब भी पकड़ रखा है। मानो वह उसे दादाजी को भेंट कर रही हों।