Aishwarya Rai- फ्रांस में चल रहे 77 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों दुनिया भर के सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। भारत से भी इस फेस्टिवल में कई स्टार्स पहुंचे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai)। बीते दिन कान्स में ऐश्वर्य़ा (Aishwarya Rai) का जब पहला लुक सामने आया था तो दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस को खूब पसंद आया था लेकिन कान्स में दूसरे दिन जब ऐश्वर्य़ा (Aishwarya Rai) दिखी तो अपनी अजीबों गरीब ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।
कान्स में Aishwarya दूसरे दिन लगी सबसे अलग
पहले दिन जब ऐश्वर्य़ा (Aishwarya Rai) कान्स के रेड कारपेट पर उतरी थी तो उन्होंने महफिल में चार चांद लगा दिए थे। ऐसे में उनके करोड़ों फैंस को दूसरे दिन का इंतजार था। सभी की नजर इस बात पर थी कि ‘ताल’ सुंदरी कान्स में दूसरे दिन किस आउटफिट में नजर आने वाली हैं। वहीं जब दूसरे दिन ऐश्वर्य़ा (Aishwarya Rai) कान्स के रेड कारपेट पर उतरी तो वहां मौजूद लोग उन्हें एक टक देखते ही रह गए क्योंकि ऐश्वर्य़ा ग्रीन और पेस्टल पिंक के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहीं थी। उनकी ड्रेस इतनी यूनीक थी हर कोई उनके इस रूप को निहारता ही रह गया।
दरअसल दूसरे दिन अपना जलवा बिखेरने पहुंची ऐश (Aishwarya Rai) ने फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। ग्रीन और पेस्टल पिंक इस शिमरी ड्रेस में ऊपर की ओर फ्रिल्स भी थी जिसके निचे फिश कट में डिजाइन बना हुआ था। वहीं ड्रेस के पीछे ग्रीन शिमरी लॉन्ग वेल ड्रेस को एक यूनिक लुट दे रहा हथा। इस दौरान ऐश (Aishwarya Rai) ने लाइट मेकअप, लिपस्टिक और ओपन हेयर में अपने लुट को कंपलीट किया था।
सोशल मीडिया में ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल
जहां पहले दिन ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं वहीं दूसरे दिन ग्रीन और पेस्टल पिंक के आउटफिट में नजर आई ऐश्वर्य़ा को कई यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐश के नए लुक को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स को उनकी ये यूनिक ड्रेस काफी अजीब लग रही है तो कई लोगों को उनका ये अलग अंदाज काफी पंसद रहा है। एक यूजर ने उनके इस नए लुक पर लिखा है कि “बर्थडे का डेकोरेशन लग रहा है”, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है “आप ये पहनने के लिए मान कैसे गईं”। इसके साथ ही कई लोग इस ड्रेस को लेकर उनकी तुलना उर्फी से भी कर रहे हैं।
अभिषेक बच्चन ने किया सपोर्ट
बता दें कि विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद कान्स में पहुंची हैं। हालांकि तस्वीरों में उनकी आंखाों में दिख रहे कॉन्फिडेंस से कोई नहीं बता सकता की वो दर्द से जूझ रही हैं लेकिन सच तो यही है कि ऐश्वर्य़ा इस समय दर्द में हैं। इस पूरे फेस्टिवल के दौरान एक ओर उनकी बेटी उनके साथ साए की तरह हैं और उन्हें हर पल सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं अब उनके पति ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें सपोर्ट किया है। अभिषेक ने एक्स पर ऐश्वर्या के दूसरे दिन की कुछ वीडियो और फोटो पोस्ट की हैं।
Some shorts of #AishwaryaRaiBachcham from her 2nd day at @Festival_Cannes
Love how in the first one she’s looking out for Aaradhya ❤️ pic.twitter.com/yWb2tKneDP
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) May 18, 2024