Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय इन दिनों अभिषेक संग अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को अक्सर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया जाता है। वे जहां भी जाती हैं आराध्या उनके साथ नजर आती है। शायद ही कभी ऐसा होता होगा कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी के बिना कहीं गई हो। एक बार फिर से मां-बेटी दोनों का दुबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यूजर्स ने एक बार फिर से सवालों की झड़ी लगा दी है।
आराध्या के साथ दुबई पहुंची Aishwarya Rai
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और आराध्या का एक वीडियो सामने आया है, जिसे दुबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या हमेशा की तरह अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी है और वो भी खुश नजर आ रही है। ऐश्वर्या राय के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स जहां ऐश्वर्या पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, तो वहीं आराध्या के लिए बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं।
यूजर्स ने Aishwarya Rai से पूछा ये सवाल
इस वीडियो को देखकर यूजर्स ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से एक ही सवाल कर रहे है कि आराध्या स्कूल नहीं जाती? एक यूजर ने इस वी़डियो पर कमेंट किया कि क्या आराध्या का स्कूल मिस नहीं हुआ? एक अन्य ने लिखा कि क्या वो स्कूल नहीं जाती? एक और यूजर ने लिखा कि आराध्या का स्कूल मिस नहीं हो रहा क्या? एक अन्य ने लिखा कि स्कूल भी तो होगा या हमेशा छुट्टी मिल जाती है। इस वीडियो को देख ज्यादातर यूजर्स यही कमेंट्स कर रहे हैं।
SIIMAA अवार्ड्स के लिए दुबई पहुंची हैं Aishwarya Rai
आराध्या बच्चन को हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ ही देखा जाता है। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं अपनी बेटी को साथ लेकर ही जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह दुबई का है। जी हां, ऐश्वर्या SIMAA अवॉर्ड्स के लिए दुबई पहुंची हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि हर बार ये खबरें झूठी साबित हो जाती हैं। कहा तो ये भी जा रहा है ऐश्वर्या कथित तौर पर अभिषेक से अलग रह रही हैं, लेकिन सच्चाई क्या है ये कोई नहीं जानता।