Aishwarya Rai: जीवन में दान का महत्व बहुत माना गया है। अपनी श्रद्धा के अनुसार कुछ लोग धन का दान करते हैं तो कुछ लोग चीजों का दान करते हैं। लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जो अपने शरीर के किसी अंग का दान करते हैं। जैसे- अपनी आंखे, किडनी, लीवर आदि। अंग का दान करना बेहद अच्छा होता है, इससे किसी को नई जिंदगी मिलती है। इस बात को समझते हुए बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत आंखो वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी आंखे दान कर चुकीं है। तो आइए जानते हैं किसे मिलेंगी उनकी ये खूबसूरत आंखे…
Aishwarya ने दान की अपनी खूबसूरत आंखे
Aishwarya Rai
फेमस एक्ट्रेस और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपनी खूबसूरती और अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीता है। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की दीवानी पूरी दुनिया है। खास तौर पर लोग ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की आंखों के दीवाने हैं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की आंखे हरे रंग की हैं और इसलिए इनकी आंखें लोगों को और अधिक पसंद आती हैं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की आंखें ही इनकी सुंदरता को और अधिक बढ़ा देती हैं। अपनी इन्हीं आंखों को ऐश्वर्या दान कर चुकीं हैं।
जरूरत मंद को लगाई जाएगी ये आंखे
Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपनी आंखें ‘आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ (Eye Bank Association Of India) को डोनेट की हैं। यानी की गुजर जाने के बाद ऐश्वर्या राय की आंखे ‘आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ को दी जाएंगी और वक्त आने पर किसी जरूरत मंद को उनकी आंखें लगाई जाएंगी। किसी जरूरतमंद को रौशनी देने के लिए ही ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने यह निर्णय किया है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारे जैसे- आमिर खान, सलमान खान. प्रियंका चौपड़ा, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन आदि अपने अंग दान कर चुके हैं और सभी अंग दान को लेकर जागरूकता भी बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारों के इस काम से हम सभी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...
More by Kamakhya Reley