Aishwarya Rai:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपनी बेटी आराध्या से काफी अटैच हैं। हालांकि, ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में खटास की खबरें आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। लेकिन इन सब के बीच ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अक्सर अपनी लाडली के साथ नजर आती है। वह जहां भी जाती हैं, आराध्या को अपने साथ लेकर जाती हैं। यही वजह है कि आराध्या की एजुकेशन के लिए काफी सोच विचार के बाद उन्होंने अपनी लाडली का एडमिशन इस टॉप स्कूल में कराया है। इस स्कूल की एक दिन की फीस जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे तो आइए जानते है।
अंबानी के स्कूल में पढ़ती है Aishwarya Rai की बेटी
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने बेटी आराध्या के लिए अंबानी के स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को चुना। यह स्कूल अंबानी परिवार का स्कूल है जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों के बच्चे पढ़े हैं। इसी स्कूल में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के तीनों बच्चे (आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम) स्टडी कर चुके हैं। अबराम तो अभी भी इस स्कूल में हैं।
इन हसीनाओं ने भी की है इस स्कूल से पढ़ाई
अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही पढ़ी हैं। आराध्या बच्चन भी इसी स्कूल की स्टूडेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरूभाई अंबानी स्कूल की गिनती देश के सबसे महंगे स्कूल में होती है। यह स्कूल 7 मंजिल की बिल्डिंग में बना हुआ है और यहां पर LKG से लेकर 12वीं तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है।
कितनी है फीस?
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 11 और 12 की एनुअल फीस – 9.65 लाख रुपये है। 8th से 10th (ICSE board) क्लास तक की फीस 1 लाख 85 हजार रुपए तक है। वहीं 8th से 10th (IGCSE Board) क्लास तक की फीस 4 लाख 48 हजार रुपए के बीच है।