Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में आता है। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद एक्ट्रेस ने 1997 में मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं और इन सालों में वह 40 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
लेकिन आज हम आपको ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें उनकी नेचुरल ब्यूटी को दिखाया गया था। इस फिल्म में वह बिना मेकअप के नजर आई थीं। चलिए आपको बताते हैं ऐश्वर्या राय की उस फिल्म के बारे में।
25 साल पहले रिलीज हुई थी Aishwarya Rai की ये फिल्म
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की ये फिल्म 25 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने अपनी एक्टिंग, डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीत लिया था। इतना ही नहीं ये फिल्म यूएस बॉक्स ऑफिस पर टॉप 20 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी थी। इस फिल्म के गानों को आज भी पसंद किया जाता है।
फिल्म में बिना मेकअप नजर आई थी Aishwarya Rai
हम यहां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की साल 1999 में आई म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ताल की बात कर रहे हैं, जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की खास बात ये थी कि ऐश्वर्या राय ने कई सीन बिना मेकअप के शूट किए थे। निर्देशक सुभाष घई ने ऐश्वर्या को एक सादा और मासूम लुक देने के लिए ये फैसला लिया था। ऐश्वर्या फिल्म के टाइटल सॉन्ग में बिना मेकअप के नजर आई थीं।
विदेश में भी हिट साबित हुई थी Aishwarya Rai की फिल्म
बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की इस फिल्म को तमिल में थालम नाम से डब किया गया था। इतना ही नहीं, उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेश में भी हिट साबित हुई थी। फिल्म का प्रीमियर शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और ये 2005 के एबर्टफेस्ट में भी दिखाई गई थी। इसके अलावा, 45वें IFFI में इसे भारतीय सिनेमा के डांस सेक्शन में भी दिखाया गया था।
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपये था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 51.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म को IMDB पर भी अच्छी रेटिंग मिली हुई है, जो 10 में से 6.6 की है।
ये भी पढ़ें: 30 लिपलॉक सीन और….वो फिल्म जिसमें थे सबसे ज्यादा किसिंग सीन, इमरान हाशमी को भी कर दिया था फेल