Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से दोनों के रिश्ते में अनबन को लेकर खबरें आ रही हैं। अनंत और राधिका की शादी में ये अनबन सबके सामने आ गई। जब अभिषेक अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचे और ऐश्वर्या सिर्फ अपनी बेटी आराध्या के साथ नजर आईं। ये सब देखकर उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है। अब हाल ही में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने अपने रिश्ते को लेकर जवाब दिया है।
तलाक की खबरों के बीच भारत लौटीं Aishwarya Rai
View this post on Instagram
पिछले काफी समय से बच्चन परिवार में खटपट की खबरें आ रही हैं। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बीते 15 दिनों से बेटी आराध्या के साथ न्यूयॉर्क में थीं। चर्चाएं थीं कि ऐश्वर्या और अभिषेक बीच बात तलाक तक पहुंच गई है। इन सबके बीच ऐश्वर्या भारत लौट आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट किया गया अब भारत वापस आने के बाद उन्होंने पैपराजी के सवालों का जवाब दिया है।
अभिषेक संग रिश्ते पर Aishwarya Rai ने कही ये बात
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो इस दौरान वह हैप्पी मूड में नजर आईं। तलाक की अफवाहों के बीच पैपराजी ने उन्हें गुड मॉर्निंग ग्रीट किया तो उन्होंने इसका जवाब हंसकर दिया। एक पैपराजी ने पूछा मैम आप कैसी हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कहा, सब ठीक है, शुक्रिया। वहीं एक पैपराजी ने उनके साथ एक फोटो लेने की मांग की तो वह और मुस्कुराई।
उन्होंने सुनिश्चित किया कि आराध्या सुरक्षित रूप से कार में बैठ जाए, जिसके बाद वह एयरपोर्ट स्टाफ के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आईं। एक्ट्रेस के इस व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया। सेल्फी लेने के बाद ऐश्वर्या ने एयरपोर्ट स्टाफ को गॉड ब्लेस कहा और कार में बैठते समय सभी को थैंक्यू भी कहा।
Aishwarya Rai के बयान की हो रही चर्चा
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के सब ठीक है वाले बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं इससे पहले अभिषेक बच्चन ने एक तलाक का पोस्ट लाइक किया था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी कि जल्द ही दोनों तलाक होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने वो पोस्ट इसलिए लाइक किया था क्योंकि ये ऐश्वर्या राय के एक खास दोस्त ने शेयर किया था।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आते ही अरमान मलिक को पहली पत्नी ने दिया तलाक! यूट्यूबर का टूटा दिल…….