Cannes film festival- 2002 से लगातार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल(Cannes film festival) में ऐश्वर्या राय बच्चन भारत का प्रतिनिधित्व करती आ रही हैं और हर साल ही उनके फैंस उनकी यूनीक ड्रेस और बेहतरीन लुक्स की पहली झलक के लिए एक्साइटेंड रहते हैैं। हाल में जब ऐश का कान्स में फर्स्ट लुक सामने आया तो उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छा गए। लेकिन इस बार ऐश केवल अपनी ड्रेस और लुक को लेकर ही नहीं छाई हैं बल्कि इस बार एक्ट्रेस ने दिलेरी दिखाकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
Cannes film festival में ऐश ने दिखाया जलवा
कान्स (Cannes film festival) में शामिल होने के लिए ऐश अपनी बेटी आराध्या की साथ फ़्रांस के फ्रेंच रिवरा में पहुंची हुई हैं। हालांकि इस बार भारत से कई और सेलिब्रिटी भी इस फेस्टिवल में पहुंचे हैं लेकिन हाल ही में जब ऐश का फर्स्ट लुक सामने आया तो वो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। बता दें कि कान्स के रेड कारेपट पे ऐश ब्लैक फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, इस बार ऐश ने एक बेहद ही खास ब्लैक और गोल्डन गाउन पहना हुआ था। इसके साथ ही इस आउटफिट में लगे व्हाइट पफ्ड स्लीव्स उनके लुक पर चार चांद लगा रहे थे। बता दें कि ऐश के ड्रेस को फाल्गुनी और शेन की डिजाइनर जोड़ी ने डिजाइन किया है। हालांकि इस दौरान ऐश ने काफी हल्का मेकअप किया हुआ था और गोल्डन इयररिंग्स के अलावा कोई ज्वैलरी भी नही पहनी थी लेकिन फिर भी वह इतनी खूबसूरत लग रही थी की शब्दों में बता पाना भी मुश्किल सा लग रहा है।
फ्रैक्चर के वाबजूद दिखी कॉन्फिडेंट
बता दे की बुधवार को जब ऐश अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं थी तो उनके हाथ में फ्रैक्चर था जिसको लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। सभी के मन में असमंजस की स्थिति इस बात को लेकर थी की क्या ऐश इस हालत में भी कान्स में भाग लेंगी। लेकिन बच्चन परिवार की बहु जब अपनी खूबसूरत ड्रेस और हाथ में प्लास्टर लगाकर रेड कारपेट पर उतरी तो सब की आंखे खुली की खुली रह गईं। एक तो यूनीक ड्रेस की वजह से उनका लुक एकदम धांसू लग रहा था वहीं दूसरी और हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद उनकी आंखों में दिख रहा कान्फिडेंस सबको अपना दीवाना बना रहा था। हाथ में प्लास्टर होने के बावजूद ऐश ऐसे चल रही थी मानों उन्हें कुछ हुआ ही नहीं है।
फैंस दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
सोशल मीडियो पर ऐश की तस्वीरें सामने आते ही लोग भी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी यूनीक ड्रेस का दीवाना हो गए हैं तो कुछ लोग उनकी दिलेरी और कॉन्फिडेंस के कायल हो गए हैं। लगातार लोग ऐश की तस्वीरें शेयर कर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने से पहले एक वॉर्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, इस टीम से करेगी दो-दो हाथ