Aitraaz-2-Akshay-Kumar-And-Priyanka-Chopra-Will-Be-Seen-Together-In-A-Film-After-Years

Aitraaz 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म ऐतराज साल 2004 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं। अब फिल्म के निर्माता सुभाष घई ने इसे लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि निर्माता ने कहा है कि जल्द ही फिल्म का सीक्वल ऐतराज 2 (Aitraaz 2) आने वाला है। जिसे लेकर फैंस खुश हो गए हैं और ये कयास लगा रहे है कि क्या एक बार फिर से प्रियंका और अक्षय की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

ऐतराज फिल्म के सीक्वाल का हुआ अनाउंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SG (@subhashghai1) 

ऐतराज फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के सीक्वल ऐतराज 2 (Aitraaz 2) पर काम चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो चुकी है। इस फिल्म के लिए उन्होंने OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय के साथ हाथ मिलाया है। उन्होंने मुझे काफी अच्छी स्क्रिप्ट सुनाई है। ऐतराज 2 के लिए ये कहानी मुझे बहुत अच्छी लगी। अब कई सारे स्टूडियोज के कॉल आ रहे हैं और वह इस फिल्म को बनाने में काफी इंटरेस्टेड भी हैं। मैं ये कह सकता हूं कि अमित के पास बढ़िया हिट स्क्रिप्ट है और मुझे बहुत पसंद आई है। हम जल्द ही साथ में इस पर काम करेंगे।

Aitraaz 2 में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा?

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

फिल्म के सीक्वल ऐतराज 2 (Aitraaz 2) के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछे जाने पर सुभाष घई ने कहा कि यह विषय अमित राय का है। उन्होंने शेयर किया कि अमित ने आज के यौन जीवन के बारे में एक और साहसिक मुद्दा लिखा है, जो आज की जेनरेशन काफी पसंद करेगी। फिल्म ऐतराज से प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और ऐसा किया। यही कारण है कि आज 20 साल बाद भी उनके किरदार को नहीं भूल सकते #AITRAZ

जिस बात का डर था वहीं हुआ, Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे वनडे-टेस्ट क्रिकेट

प्रियंका चोपड़ा-अक्षय कुमार की फिर बनेगी जोड़ी

Akshay Kumar-Priyanka Chopra
Akshay Kumar-Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा पहले इस किरदार को निभाने में हिचकिचाई थीं, लेकिन फिर इस महिला के किरदार को पूरे आत्मविश्वास के साथ बखूबी निभाया। अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत के साथ बेहतरीन स्क्रिप्ट ऐतराज 2 (Aitraaz 2) के लिए तैयार है, बस इंतजार करें और देखें। बता दें कि फिल्म ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा ने बॉस बने अक्षय कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद पत्नी बनकर करीना कपूर ये केस लड़ती हैं और अपने पति को न्याय दिलाती हैं। अब फिल्म के सीक्वल के अनाउंस होते ही फैंस के मन में ये एक्साइटमेंट बढ़ गई है कि क्या एक बार फिर से अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की तिकड़ी देखने को मिलेगी या फिर नए चेहरे नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में रहकर की पाकिस्तान की तारीफ करते हैं ये 3 बॉलीवुड एक्टर्स, पीठ पीछे हिंदुस्तानियों को देते हैं गाली