Ajay-Kajol-Live-In-A-60-Cr-Bunglow-The House Is Named After Lord Shiva

Ajay Kajol : बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुशमिजाज एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में लगभग सभी बड़े कलाकारों, निर्देशकों और फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है. 2011 में काजोल को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया. उन्होंने छह बार फिल्मफेयर जीता है. खूबसूरत एक्ट्रेस काजोल ने एक्टर अजय देवगन (Ajay Kajol) के साथ शादी की थी. दोनों आज दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.

काजोल आज मना रही हैं अपना 50वां जन्मदिन

Ajay-Kajol News

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल (Ajay Kajol) अपनी पूरी फैमिली के साथ मुंबई के जुहू इलाके के एक आलिशान बंगले में रहते हैं. आइए हम आपको इन पॉवर कपल के शानदार घर की झलक देखने जा रहे हैं. बता दें, काजोल और अजय आज के समय में बहुत ही रॉयल लाइफ जीते हैं. जहां मुंबई में इनका एक बंगला है जिसका नाम इन्होंने ‘शिव-शक्ति’ है. क्योंकि एक्टर अजय देवगन भगवान शिव के बहुत बड़े उपासक हैं. अजय और काजोल (Ajay Kajol) का ये बंगला 590 वर्ग गज में बना हुआ है.

अजय और काजोल माने जाते हैं बॉलीवुड के पॉवर कपल

Ajay-Kajol News

एक्टर्स के इस घर में आपको विला के साथ सभी सुख-सुविधाएं देखने को मिलेंगी. इस घर में ऐसी कई शानदार सुविधाएं मौजूद हैं जो एक 5 स्टार होटल में मौजूद होती हैं. अजय और काजोल (Ajay Kajol) ने अपने घर का डिजाईन प्रोफेशनल डिजाइनर से तैयार कराया है. घर की तस्वीरें बार-बार काजोल और काजोल अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बता दें, अजय और काजोल के इस घर में बहुत ही शानदार सीढ़ियां हैं. काजोल की पसंदीदा जगह भी है जहां वह हर बार अपना फोटो क्लिक करवाना पसंद करती हैं. काजोल के अकाउंट पर आप कई ऐसी तस्वीरें देख सकते हैं, जिनमें बैक ड्रॉप ये शानदार सीढ़ियां हैं.

‘शिव-शक्ति’ में लक्ज़री लाइफ जीते हैं दोनों स्टार्स

Ajay-Kajol News

बता दें अजय-काजोल (Ajay Kajol) के घर में सीढ़ियां लकड़ी से बनाई गई हैं. इसके साथ ही ये सीढ़ियां उनके घर की एक रॉयल लुक देती है. ट्रेंस लॉबी इस घर का दूसरा सबसे आलीशान भाग हैं. जो ग्लासी व्हाइट फ्लोरिंग और वुडेन ग्लास से लेस है जो कि इस घर में चारचंद लगाता हैं. इस जगह पर भी काजोल ने कई बार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी तस्वीरें शेयर की हैं. अगर अजय-काजोल के घर के लिविंग रूम कि बात करें तो लॉबी एरिया के पास ही एक्टर्स का लिविंग रूम है. जहां का सफेद थीम इस जगह को और बेहद खूबसूरत खूबसूरत है.

बंगले में है कईं आलिशान जगह

Ajay-Kajol News

इसके अलावा अजय-काजोल (Ajay Kajol) के घर में सफेद रंग किया हुआ है. इसके अलावा वहां ज्यादातर चीजें भी वाइट शेड में हैं, जिसमें मिरर से लेकर सेंट्रल टेबल भी शामिल है. अगर इस घर की कीमत कि बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक घर की कीमत 60 करोड़ के आसपास है. काजोल और अजय के घर में आप मार्बल फ्लोरिंग के साथ-साथ शानदार वुडन वर्कशॉप भी देख सकते हैं. जो घर को एलिगेंट लुक दे रहा है. काजोल और अजय दोनों ही पढ़ना पसंद करते है. इसलिए घर के एक एरिया में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी आपको देखने को मिलेगी. इस कमरे में फ्लोर पर भी डिजाइनर टाइल्स लगाए गए हैं.

वुडन और सफेद डिज़ाइनर टाइल्स बढ़ाती है घर की शान

Ajay-Kajol News

अजय का घर सिर्फ अंदर से ही नहीं बाहर से भी बहुत खूबसूरत है. घर में एक बड़ा सा गार्डन भी बना हुआ है. जिसमें अक्सर अभिनेता बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हुए नजरें आते हैं. अजय-काजोल (Ajay Kajol) के पास न सिर्फ लक्ज़री घर है बल्कि उनके पास गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन है. साथ ही अजय के पास एक प्राइवेट जेट भी है.

यह भी पढ़ें : 90 करोड़ का बंगला, जिसने बर्बाद किया 3 सुपरस्टार का करियर, खरीदते ही हो गए पाई-पाई के मोहताज