अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं

मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत के 4 महीने बाद इस मामले में कुछ कहा है. इस मामले को लेकर अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये इंडस्ट्री में चल रही समस्याओं को मध्य नज़र रखते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अक्षय ने इस मामले में अपनी बात कहीं है. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा “आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूँ”. अक्षय ने इंडस्ट्री में ड्रग्स को एक बड़ी समस्या बताया है.

अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं

भारी दिल से बात करते हुए अक्षय ने शेयर किया वीडियो

अक्षय कुमार ने वीडियो में कहा है कि “आज थोड़े आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी बातें आईं मन में कहने के लिए, लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है क्या, कितना और किससे बोलूँ। हम जो कुछ भी हैं वो आप की वजह से ही है. हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है. फिल्मों के माध्यम से हमने समाज में घटित समस्याओं को दर्शाने का प्रयास किया करते है.

अक्षय ने कहा हर कोई इस मामले में शामिल हो ये जरूरी तो नहीं

वीडियो में आगे अक्षय ने कहा कि “यदि आप हमें अपना प्यार देने का हक़ रखते है तो आपको अपना गुस्सा भी जाहिर करने पूरा हक़ है. हाँ, मैं मानता हूँ कि इन दिनों ड्रग्स के मामले में जितने भी लोगों का नाम सामने आ रहा है उससे हमे बॉलीवुड में कमियों की ओर ध्यान देने पर मजबूर किया है. सुशांत की मौत से हम सबको भी उतना ही दुख हुआ है जितना की आपको. इन दिनों बॉलीवुड में नेपोटिस्म, नारकोटिक्स, ड्रग्स आदि को लेकर हर तरफ चर्चाये हो रही हैं. लेकिन मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूँ कि इस मामले में हर कोई शामिल हो ये जरूरी तो नहीं”.

अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं

जाँच में सही फैसले की उम्मीद जताई, कहा हमारे इंडस्ट्री के लोग करेंगे पूर्ण सहयोग

CBI, NCB और ED की जाँच को लेकर अक्षय ने वीडियो में कहा कि “मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा. साथ ही अक्षय ने पुरे विश्वास के साथ कहा कि इनके द्वारा जाँच में हमारे इंडस्ट्री के लोग अपना पूरा सहयोग देंगे. अक्षय ने वीडियो में हाथ जोड़ते हुए आम जनता से निवेदन किया कि पूरी इंडस्ट्री को एक ही नज़र से मत देखो. ये सही नहीं है ये गलत है. हमें न्याय के लिए उचित और सही जाँच और फैसले का इंतज़ार करना चाहिए.

अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं

मीडिया से अनुरोध किया है कि वो अपनी आवाज़ उठाते रहे लेकिन थोड़ी संवेदनशीलता से

साथ ही मीडिया से अनुरोध किया है कि वो अपनी आवाज़ को उठाते रहे लेकिन थोड़ी संवेदनशीलता कायम रखे. उन्होंने कहा कि इंसान को अपना नाम और प्रतिष्ठा बनाने में कई वर्ष लग जाते है. कितनी कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें ये दर्जा प्राप्त होता है. लेकिन एक गलत खबर उस इंसान की जीवन भर की मेहनत को मिट्टी में मिला देता है.

अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं

अपने फैंस को दिया मेसेज – कहा हम आपको नहीं करेंगे निराश

वीडियो के आखिरी में उन्होंने कहा कि “मेरे फैंस को मेरा संदेश है कि आपने हमें बनाया है. हम आपको निराश नहीं करेंगे. यदि आप परेशान हैं, तो हम अपनी खामियों पर कड़ी मेहनत करेंगे. हम आपका विश्वास और प्यार जीतेंगे. हम आपकी वजह से हैं. कृपया हमारे साथ खड़े रहें. बहुत बहुत धन्यवाद.”

अक्षय ने कहा बॉलीवुड का हर कोई इसमें शामिल हो ये जरूरी नहीं