Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में सर्जरी एक आम बात है. कई बार इससे सेलिब्रिटी बेहद खूबसूरत दिखते हैं तो कई बार इससे उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो जाता है. फिल्म इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि 25 से भी ज्यादा बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. इस (Actress) ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में भी काम किया है. इनकी पहचान घर-घर तक है.
उन्होंने धारावाहिकों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. आइये आगे जानते हैं कौन है यह अभिनेत्री जिसका चेहरा सर्जरी के बाद बिगड़ गया है, सिर से लेकर होठों तक सब कुछ बिगड़ गया है.
इस Actress का बिगड़ा शक्ल

ये कोई और (Actress) नहीं बल्कि नागिन 2 की एक्ट्रेस मोनी रॉय है. बीते दिन उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उनके माथे पर लकीरें दिखाई दे रही थीं और लोग कह रहे थे कि ये सर्जरी का नतीजा है. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को उनके होंठ अजीब लग रहे हैं. वे सूजे हुए थे. मौनी रॉय एक इवेंट में पहुंची थीं.
वहां उनके होंठों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वह नए हेयरस्टाइल में नज़र आईं. कई लोगों ने उनके लुक की तारीफ़ की. लेकिन कुछ ने उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की दुकान कहा. लोगों ने उनके माथे पर पड़े डिंपल और बदले हुए होठों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ ने कहा कि यह बोटोक्स और लिप फिलर्स का नतीजा है.
सजंय दत्त के साथ फिल्म
(Actress) अब फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आएंगी जो 18 अप्रैल यानि कल रिलीज होगी. इसमें संजय दत्त, सनी सिंह, आसिफ खान के अलावा पलक तिवारी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत कुमार सचदेव ने किया है और इसके निर्माता संजय दत्त, मान्यता दत्त, दीपक मुकुट, हुनर मुकुट हैं.
एक्ट्रेस का करियर

बता दें की मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कई अन्य सीरियल में काम किया लेकिन ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ में काम करने के बाद मौनी रॉय की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती गई.
Also Read… 6,6,6,6,6,6.., DC के खिलाफ संजू सैमसन का फूटा गुस्सा, मैदान को रणभूमि बना कूट डाले 86 रन