Akshay Kumar: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अंनत अंबानी (Anant Ambani) की प्री-वेडिंग फंकशन भले ही खत्म हो गया हो। लेकिन इसके चर्चे अभी तक लोगों की जुबान पर हैं। इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड (Bollywood) सितारों ने अपने स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज से चार चांद लगाए ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश से भी कई नामचीन हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई थीं। वहीं प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई सितारों ने परफॉर्म किया।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने भी इस फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस दी थी। खबरें आईं कि पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए 52 करोड़ रुपये वसूले थे। वहीं अब खबरें आ रही है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अंबानी की पार्टी में सुबह 3 बजे परफॉर्म करने के लिए मोटी रकम वसूली हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है इस खबर के पीछे की सच्चाई।
अक्षय कुमार ने किया अंबानी की पार्टी में परफॉर्म
https://www.instagram.com/reel/C4BwPBxLsj5/?utm_source=ig_web_copy_link
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान ने भी अपनी डांस परफॉर्मेंस दी और लोगों को खूब एंटरटेन किया। वहीं सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे थे कि अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए तीनों खान को भारी भरकम अमाउंट दिया गया है। लेकिन इस पार्टी में परफॉर्म करने के लिए तीनों खान ने एक भी रुपये चार्ज नहीं किया है।
वहीं अब खबरें आ रही है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अंबानी परिवार की पार्टी में परफॉर्म करने भारी रकम वसूली है। क्योंकि अक्षय रात 9 बजे ही सो जाते हैं तो उन्हें परफॉर्म करने के लिए सुबह तक जागना पड़ा होगा। लेकिन ये खबर भी झूठी है। अक्षय कुमार ने अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया है।
ट्विंकल ने उड़ाया Akshay Kumar के डांस का मजाक
#AkshayKumar, #RadhikaMarchant's favourite star, once again stole the show as always. Easy.#MukeshAmbani's gesture at the end is gratitude personified.pic.twitter.com/gEzCqtXgKy
— Nitesh Naveen (@NiteshNaveenAus) March 3, 2024
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में अक्षय के डांस को लेकर उन्हें ट्रोल किया है। ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा – मेरे बच्चे को दवाई खिलाने से लेकर, मेरे पेट डॉग को टॉयलेट ट्रेनिंग देने के बीच में मैंने इंस्टाग्राम पर अनंत-राधिका अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन खूब अच्छी तरह एन्जॉय किया है।
उसमें मैंने बॉलीवुड के तीन खान को डांस करते देखा। तभी मेरी नजर पड़ी अपने पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर जो पहले तो स्टेज पर गाना गा रहे थे। कुछ ही सेकेंड में उन्होंने डांस करना शुरु कर दिया। इस डांस के दौरान उन्होंने एक ही स्टेप को 33 बार रिपीट किया। अपने इस स्टेप को करने में वो बहुत दम लगा रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो जामनगर में तेल का कुआं खोदना चाहते हों।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के दोस्त पर आया रिहाना का दिल, चोरी-छिपे कर रही है मुलाकात, लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें