Akshay kumar : 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने हर भारतीय के दिल को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने (Pahalgam terrorist attack) के बारे में बात की और कहा कि इस घटना ने उसी गुस्से को जन्म दिया जो अदालती नाटक में उनके किरदार ने महसूस किया था. चलिए आगे जानते हैं की अक्षय कुमार ने क्या गुस्सा जाहिर किया है.
Pahalgam terrorist attack पर अक्षय कुमार ने कहा
Akki about terrorism…#AkshayKumar #pehelgam#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/Skx4gzCmNy
— AKSHAYKUMARNEWS 🇮🇳 (@Akkian_Gauravv) April 26, 2025
इंस्टाग्राम पर सामने आए एक वीडियो में फैंस ने अक्षय कुमार (Akshay kumar) को फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद बात करते हुए कैद किया. उनके बगल में आर माधवन खड़े थे. अक्षय कुमार ने माइक लिया और दर्शकों से कहा, ‘दुर्भाग्य से, आज भी वह गुस्सा हम सभी के दिलों में फिर से उभर आया है. आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूँ.
आज भी हम उन (terrorist attack)के बारे में वही बात कहना चाहेंगे। जो कुछ मैंने इस फिल्म में कहा है, मुझे फिर से वही गुस्सा आ रहा है. आप सभी जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूँ. आज भी मैं आतंकवादियों के लिए वही कुछ शब्द कहना चाहता हूँ जो मैंने फिल्म में कहे हैं.
Also Read…बारिश ने धुले मुंबई समेत इन 3 टीमों के प्लेऑफ के सपने, टॉप -4 की बदली सूरत
दर्शकों ने किया रिएक्ट
अक्षय कुमार (Akshay kumar) के इस डायलॉग पर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया दरअसल, फिल्म के एक सीन में अक्षय ने जलियांवाला बाग के आरोपियों को गाली दी थी. इससे पहले अक्षय कुमार ने एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, ‘पहलगाम में पर्यटकों पर हुए (Pahalgam terrorist attack) की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं. इस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या करना सरासर बुराई है. मैं उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’
‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म के बारे में
वहीं, ‘केसरी चैप्टर 2’ रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर बेस्ड है, जो सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. अक्षय (Akshay kumar) ने सी. शंकरन नायर की वास्तविक जीवन की भूमिका निभाई है, जो एक वकील है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है।