बाॅलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी ऑनस्क्रीन जोड़ी जिसे, बड़े पर्दे पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। जी हां वह जोड़ी और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की है। बता दें कि दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें, दोनों की गजब की कैमिस्ट्री भी देखने को मिली है। भले ही Akshay Kumar और Katrina Kaif रील लाइफ में रोमांस करते हुए नहीं नजर आते हैं। लेकिन, असल जिदंगी में कैटरीना अक्षय को राखी बांधना चाहती थी। हालही में उन्होंने इसका खुलासा किया है।
अक्षय को राखी बांधना चाहती थी कैटरीना कैफ
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां अक्सर बॉलीवुड सितारों से जुड़े पुराने किस्से या वीडियोज सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार से जुड़ा हुआ सामने आया है। जो, अब काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो तब का है जब, यह जोड़ी एक साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थी। इस शो के दौरान Katrina Kaif ने खुलासा किया था कि एक बार वह Akshay Kumar को राखी बांधने वाली थी।
वीडियो में आप देख सकते हैं, टीवी शो ‘The Kapil Sharma Show’ के होस्ट कपिल शर्मा Katrina Kaif से पूछते नजर आ रहे हैं कि, ‘तीस मार खान का गाना शीला की जवानी जब शूट हो रहा था तो आपने Akshay Kumar को कहा था कि मैं आपको राखी बांधना चाहती हूं।क्या आपको राखी का मतलब नहीं पता था या आपको अक्षय कुमार की मासूमियत का अंदाजा नहीं था’ । जिसके बाद शो में मौजूद सभी लोग कपिल शर्मा के इस सवाल पर हंसने लगते हैं।
कैटरीना को नहीं मालूम था राखी का मतलब

कपिल शर्मा के सवाल का Katrina Kaif ने मुस्कुारते हुए जवाब देती हैं, ‘मुझे राखी का बिल्कुल मतलब पता था. रक्षा बंधन का मतलब होता है कि भाई आपकी पूरी रक्षा करते हैं। Akshay Kumar मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। ये मेरी कई जगह सुरक्षा करते हैं। इसलिए मैंने ऐसा कह दिया था.’
बताते चलें कि Katrina Kaif और Akshay Kumar ने ‘वेलकम’, ‘दे दना दन’ , ‘सिंह इज किंग’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। हाल ही में फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) से दोनों 10 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दिए थे।